आरोप. परिजनों ने कहा, डाॅक्टरों ने इलाज में बरती लापरवाही
Advertisement
पीएचसी में प्रसूता की मौत, हंगामा
आरोप. परिजनों ने कहा, डाॅक्टरों ने इलाज में बरती लापरवाही पीएचसी चौसा में प्रसव के लिए भर्ती हुई एक महिला की माैत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती. थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. चौसा : […]
पीएचसी चौसा में प्रसव के लिए
भर्ती हुई एक महिला की माैत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती. थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया.
चौसा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चौसा में प्रसव कराने के लिए भर्ती हुई एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों ने डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. जानकारी के अनुसार चौसा पश्चिमी वार्ड नंबर नौ लट्टो बासा निवासी शंकर राय की पत्नी प्रसव कराने पीएचसी में दो दिन पहले भर्ती हुई थी. सोमवार सुबह प्रसूता की हालत गड़बड़ा गयी और उनकी मौत हो गयी.
प्रसूता के मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने पीएचसी पहुंच कर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, श्रवण कुमार पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार, जदयू सचिव नरेश ठाकुर निराला, वार्ड सदस्य गरीब राय आदि ने मौके पर पहुंच किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. वहीं मृतक के परिजनों द्वारा एसडीओ को एक आवेदन देकर दोषी लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों तथा उपस्थित बुद्धिजीवियों को आश्वासन दिया गया कि जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अनरुद राय, श्याम राय, मनोज राय, महेंद्र राय, कैलाश पासवान, भरत शर्मा, अब्बास सिद्दीकी, मृत्युंजय पासवान, पंकज पासवान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement