कुमारखंड : थाना के बिशनपुर बाजार पंचायत में ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पंचायत के टिकुलिया वार्ड संख्या-10 निवासी पूर्व वार्ड सदस्य रविंद्र कुमार के चापाकल में लगे मोटर को छातापुर(सुपौल) थाना के डहरिया गांव निवासी मानसी यादव ने चोरी कर लिया. इसके बाद चोर ने शैलेन्द्र के घर में चोरी करने लगा. इसी दौरान महिलाएं जाग गयी और शोर मचाना शुरू कर दिया. परिजनों ने चोर को पकड़ लिया.
ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
कुमारखंड : थाना के बिशनपुर बाजार पंचायत में ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पंचायत के टिकुलिया वार्ड संख्या-10 निवासी पूर्व वार्ड सदस्य रविंद्र कुमार के चापाकल में लगे मोटर को छातापुर(सुपौल) थाना के डहरिया गांव निवासी मानसी यादव ने चोरी कर लिया. इसके बाद चोर ने शैलेन्द्र […]
ग्रामीणों ने चोर पकड़ने की सूचना थानाध्यक्ष सुबोध यादव को दे दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंचकर चोर को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोर कुली यादव के घर के उत्तर झाड़ी में रखने की बात स्वीकार किया. चोर के निशानदेही पर पुलिस जब तलाशी लिया, तो मोटर बरामद हो गया. वहीं इसी दौरान पुलिस ने बांस की झाड़ी से एक साइकिल भी बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement