सूर्यगढ़ा : मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में पिता ने अपने ही पुत्र पर धारदार हथियार (टेंगारी) से हमला कर जख्मी कर दिया. घायल पुत्र को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया. पिता पुलिस हिरासत में हैं. बताया जाता है कि पिता मुंगेरी लाल की मानसिक हालत ठीक नहीं है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात को किरणपुर गांव निवासी मुंगेरी लाल यादव घर में सो रहे अपने ही पुत्र 25 वर्षीय सोनू यादव पर टेंगारी से हमला कर दिया. घटना में सोनू का सिर फट गया और गला भी जख्मी हुआ है.
सौभाग्यवश उसकी जान बच गयी. पंचायत के मुखिया अनंत कुमार आनंद की सूचना पर मेदनीचौकी पुलिस ने मुंगेरी यादव को हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि मुंगेरी यादव पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है. पूर्व में उसने अपनी पत्नी पर भी हमला किया था. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपित पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.