21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

मधेपुरा : लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला में पुलिस द्वारा चलायी जा रही छापेमारी अभियान में सोमवार की शाम पुलिस ने एक अपराधी को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने वेश्म में एसपी आनंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने […]

मधेपुरा : लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला में पुलिस द्वारा चलायी जा रही छापेमारी अभियान में सोमवार की शाम पुलिस ने एक अपराधी को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने वेश्म में एसपी आनंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अवैध आग्नेयस्त्र की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जाये. इसी क्रम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के सुखासन चकला गांव में गोविंद सिंह उर्फ पूनो सिंह के पास अवैध हथियार है. पुलिस बल और एसएसबी के जवानों के सहयोग से सोमवार को देर रात गोविंद सिंह के घर छापेमारी कर एक 32 बोर की ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की. पिस्टल पर मेड इन यूएसए अंकित है. इसके साथ एक जिंदा कारतूस लगी मैगजीन भी बरामद की गयी.

मधेपुरा थाना में पूनो सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि पुलिस को उनका पूर्व आपराधिक इतिहास मधेपुरा थाना में नहीं मिला है. अन्य थानों से इसकी जानकारी ली जा रही है. एसपी ने बताया कि पूनो सिंह ने होली के दिन एक मुर्गा विक्रेता से विवाद किया था और उस पर पिस्तौल तान कर धमकी दी थी. इसी सूचना के सत्यापन के क्रम में यह जानकारी मिली कि वह अपने साथ पिस्टल रखता है.

थानाध्यक्ष नवीन सिंह के नेतृत्व में इस अभियान दल में पुअनि जटाशंकर खां, पुअनि महेश यादव, पुअनि चंद्रमोहन सिंह के अलावा मधेपुरा थाना के कमांडो विपिन कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान और एसएसबी के अधिकारी एवं दो सेक्शन सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें