19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी ने घूस लेते सीआइ को दबोचा

आलमनगर (मधेपुरा) : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को आलमनगर अंचल प्रभारी सीआइ संजय सिंह को दाखिल-खारिज के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. प्रभारी सीआइ संजय सिंह को निगरानी विभाग टीम ने गिरफ्तार कर पटना ले गयी. टीम का नेतृत्व डीएसपी महाराजा कनिष्ठ कुमार सिंह कर रहे थे. […]

आलमनगर (मधेपुरा) : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को आलमनगर अंचल प्रभारी सीआइ संजय सिंह को दाखिल-खारिज के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. प्रभारी सीआइ संजय सिंह को निगरानी विभाग टीम ने गिरफ्तार कर पटना ले गयी. टीम का नेतृत्व डीएसपी महाराजा कनिष्ठ कुमार सिंह कर रहे थे.

श्री कुमार ने बताया कि आलमनगर निवासी ललन सिंह 21 फरवरी को निगरानी विभाग में आवेदन दिया था. बताया गया था कि दाखिल-खारिज व आपसी बंटवारा करने के लिए आलमनगर अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआइ संजय सिंह एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहा है. नहीं देने पर दाखिल-खारिज करने से इनकार कर रहे हैं.

इस बाबत निगरानी द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया. सत्यापन के दौरान 20 हजार पर दाखिल-खारिज करने की बात पक्की की गयी. मंगलवार को कचहरी बंद रहने के बाद प्रभारी सीआइ ने राजस्व कचहरी के ऑफिस में आकर ललन सिंह का कार्य करने के लिए ऑफिस खोला. सूचक द्वारा संजय सिंह को 20 हजार रुपये देने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया. टीम में निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह, मदन प्रसाद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राघव मिश्र, सुरेंद्र पासवान व सिपाही राशिद इमाम, संतोष कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें