21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसीओ के विरुद्ध आंदोलन करेंगे सभी पैक्स अध्यक्ष

मधेपुरा : स्थानीय गोशाला में अवस्थित राधा कृष्ण मंदिर में जिला पैक्स अध्यक्ष संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक यादव ने की. बैठक में कहा गया कि जिला के तमाम अध्यक्षों द्वारा चावल पूर्ण रूपेण समय सीमा के तहत जमा कर बिहार का एक मात्र एकलौता अग्रणी जिला बना. इसके बावजूद जिला सहकारिता […]

मधेपुरा : स्थानीय गोशाला में अवस्थित राधा कृष्ण मंदिर में जिला पैक्स अध्यक्ष संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक यादव ने की. बैठक में कहा गया कि जिला के तमाम अध्यक्षों द्वारा चावल पूर्ण रूपेण समय सीमा के तहत जमा कर बिहार का एक मात्र एकलौता अग्रणी जिला बना. इसके बावजूद जिला सहकारिता पदाधिकारी आनंद कुमार चौधरी पैक्सों का कमीशन व परिवहन की राशि पैक्सों को विमुक्त करने का आदेश बैंक को नहीं दे रहे है, जबकि पैक्सों ने सभी कागजात डीसीओ के कार्यालय में जमा करा चुके हैं. डीएम के सफल सुयोग व पैक्स अध्यक्षता की कर्मठता को वजह से जिला में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अध्यक्षों ने कहा कि डीएम के साथ हुई बैठक में दिये आदेश के बावजूद डीसीओ कमीशन की राशि नहीं दे रहा है.

इससे स्पष्ट होता है कि डीसीओ अध्यक्षों से आर्थिक शोषण करना चाहते है. साथ ही गत वर्ष सीएमआर नहीं जमा करने के एवज में जिन पैक्स अध्यक्षों पर मुकदमा दायर हुआ था वे लोग बेगुनाह है. चूंकि डीसीओ व बीसीओ आदेश के आधार पर ही मीलर को अग्रिम धान दिया गया था. तब जवाबदेही मीलर की थी. जिसमें सीएमआर जमा करने की जवाबदेही अध्यक्षों की नहीं रही. फिर भी डीसीओ अध्यक्षों को तंग तबाह व परेशान कर रहे हैं. कमीशन की साढ़े चार करोड़ों की राशि पैक्स को नहीं दी जाती है तो यह पैक्सों की कमड़ तोड़ने जैसा कदम होगा. अध्यक्षों ने निर्णय लिया कि डीसीओ को यहां से हटाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा तथा कोई काम नहीं करेंगे. बैठक को जिले भर के पैक्स अध्यक्षों ने संबोधित किया. इसमें दिलीप कुमार, दीपनारायण यादव, अंजेश, अनमोल, आलोक, अखिलेश राय, रविशंकर चौधरी, अशोक कुमार यादव, नवीन कुमार, विपीन सिंह, सोना सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें