21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनुवादियों की गोद में खेल रहे मोदी : मंत्री प्रो चंद्रशेखर

पुरैनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रसेन विवाह भवन में 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली राजद की रैली की सफलता को लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह विधायक प्रो चंद्रशेखर यादव की उपस्थित में राजद की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामजी यादव ने की. बैठक […]

पुरैनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रसेन विवाह भवन में 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली राजद की रैली की सफलता को लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह विधायक प्रो चंद्रशेखर यादव की उपस्थित में राजद की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामजी यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों के पक्ष में आवाज बुलंद करने वाले दलित शोषित पिछड़े की आवाज बनकर सदैव हर मुश्किल में खड़े रहने वाले लोकप्रिय वह जन जन के नेता लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ की जांच सहित अपनी शासन व सत्ता का दुरुपयोग कर उन्हें मिटाना चाहती है.

उन्होंने कहा कि गरीबों को होशियार होने की जरूरत है. जन-धन खाता अबतक ढन ढन है. मंत्री ने कहा कि कहां गया मोदी जी आपके छप्पन इंच का सीना कटोरा लेकर क्यू घुम रहे हो क्या हुआ आपका मेक इन इंडिया एक सूई तक निर्माण न कर सके. मंत्री ने कहा कि भाजपा की कश्मीर नीति गलत है. इसके कारण आज कश्मीर बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि बिहार को चुनाव पूर्व 125 करोड़ देने का वादा कहां गया. सब जुमला बनकर रह गया. लालू गरीब शोषित की आवाज है उसे मिटाने में आपकी सरकार मिट जाएगी और आप यह न भूलो की आप भी अति पिछड़ा का बेटा हो और आप मनुवादियों की गोद में खेल रहे हो. मंत्री ने कहा कि एक सामान्य व्यक्ति भी प्रतिदिन कोर्ट नहीं जाता, लेकिन लालू प्रसाद यादव प्रतिदिन कोर्ट जा रहे ऐसा तो एक अपराधी के भी साथ वर्ताव नहीं होता है. उन्होंने ललकारते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव कोई मुलायम या कांग्रेस नहीं जो सीबीआइ के भय से चुप बैठेंगे 27 अगस्त की रैली से पता चल जायेगा की लालू प्रसाद यादव गरीबो शोषितों अतिपिछड़ों की कितनी बड़ी आवाज है और वो डरने वाले नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें