मधेपुरा : जिले के चकला चौक समीप निर्माणाधीन विद्युत रेल इंजन कारखाना के बाहर गुरुवार को प्रशासन और पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गयी. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार का सिर फट गया. तत्काल उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कारखाना के बाहर रेल फैक्टरी में नौकरी का झूठा प्रचार कर अवैध रूप से ऊंची कीमत पर फार्म बेचा जा
Advertisement
विद्युत रेल इंजन कारखाना के बाहर पत्थरबाजी
मधेपुरा : जिले के चकला चौक समीप निर्माणाधीन विद्युत रेल इंजन कारखाना के बाहर गुरुवार को प्रशासन और पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गयी. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार का सिर फट गया. तत्काल उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि कि उन्हें […]
रहा है.
विद्युत रेल इंजन…
इसकी सूचना डीएम को दी गयी. डीएम के निर्देशानुसार पुलिस के साथ कारखाना के बाहर स्थित एक दुकान की जांच की गयी. इसमें पाया गया कि फर्जी फॉर्म बेचा जा रहा है. मौके एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, लेकिन कार्रवाई पर लोग आक्रोशित होकर पत्थरबाजी करने लगे. इससे उनका सिर फट गया. घटना की सूचना सदर थाना को दी गयी. सदर थाना से अतिरिक्त पुलिस बल ने पहुंच कर किसी तरह उनको वहां से निकाला और स्थिति पर काबू किया. दूसरी तरफ श्रम अधीक्षक ने बताया कि अपना बयान थाने में दर्ज करा कर वे प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. बताया गया कि रेल इंजन कारखाना में कार्यरत मजदूरों का निबंधन कराया जा रहा है. गुरुवार को वहां अफवाह यह फैली कि अब सबको सरकारी नौकरी मिलने वाली है. इसके लिये अवैध रूप से फॉर्म भी बिकने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement