मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित कपरूरी चौक पर शुक्रवार देर रात एक किराना व्यवसायी को पेट में चाकू मार कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में किराना व्यवसायी जनार्दन गुप्ता ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं जनार्दन गुप्ता को सदर अस्पताल में उपचार करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाकू मारने के आरोप में भिरखी निवासी मनोरमा यादव को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जनार्दन गुप्ता ने बताया कि वह शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर रहे थे. इस दौरान मनोरमा यादव उन्हें गाली देने लगा. मना करने पर उसने चाकू निकाल कर उनकी पेट में घोंप दिया. सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मनोरमा यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.