प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण समारोह आयोजित
सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन के सभागार में बुधवार को शारदीय (खरीफ) अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण समारोह का आयोजन किया गया. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, नवनियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी ऋषभ नंदन, कृषि वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार सिंह एवं श्री किशुन पंचायत के सरपंच संजू देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत खेती, आधुनिक तकनीक, सरकारी योजनाओं तथा समर्थन मूल्य से जुड़ी जानकारी देना था. कार्यक्रम का संचालन अजय ठाकुर ने किया. मौके पर कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं किसान उपस्थित थे. प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी ऋषभ नंदन ने ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकते हैं. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, फसल विविधीकरण और जैविक खेती पर भी विशेष जोर दिया. कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार ने किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही बीज वितरण योजना, ऋण सुविधा, बीमा योजना तथा उर्वरक अनुदान से संबंधित जानकारियां साझा की. कृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार सिंह ने मौसम अनुकूल खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया. मोटा अनाज के उत्पादन और विपणन पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. जिससे किसानों को आय के नये स्रोत मिल सकें. मौके पर कृषि समन्वयक संजय कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, रवि रंजन, रामप्रवेश सिंह, विनीता भारती, सुप्रिया संपत, करुना अयन, नेहा सुमन अंगद कुमार सागर कुमार विनय कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है