25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेकाबू ट्रैक्टर दुकान में घुसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

गर के चुहरचक में शनिवार को एनएच-80 पर एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

बड़हिया.

नगर के चुहरचक में शनिवार को एनएच-80 पर एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक ईंट से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की दुकान में जा घुसा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डुमरी निवासी मुनचुन कुमार बाइक से बड़हिया की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देख वे घबरा गये और असंतुलित होकर गिर पड़े. उन्हें बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक ने तेजी से मोड़ काटा, जिससे ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे मुन्ना सिंह की आलू-प्याज दुकान में घुस गया. हादसे में मुनचुन कुमार को गंभीर चोटें आयी, जिन्हें तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल बड़हिया में भर्ती कराया गया. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना में दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही पास ही स्थित जयराम महतो की चाय की गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. गनीमत रही कि हादसे के वक्त गुमटी में कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि दुकानदार पानी लेने चापाकल गया हुआ था. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel