सूर्यगढ़ा.
सूर्यगढ़ा पहुंचे एसडीएम प्रभाकर कुमार ने शनिवार को पदाधिकारियों से सूर्यगढ़ा बाजार में जाम की समस्या व अतिक्रमण की स्थिति की जानकारी ली. एसडीएम में जानना चाहा कि नगर परिषद इस दिशा में अबतक क्या कर रहा है. लोगों ने शिकायत की कि सूर्यगढ़ा बाजार में जाम की समस्या हर रोज की बात बनकर रह गया है. न नगर परिषद इस दिशा में कदम उठा रहा है और न ही स्थानीय प्रशासन इसको लेकर जागरूक है. बाजार में अतिक्रमण व जाम को हटाने के लिए महज खानापूर्ति की जा रही है. नगर परिषद द्वारा इस दिशा में कोई भी कम नहीं उठाया गया. नगर परिषद के प्रभारी प्रधान सहायक प्रिंस कुमार से इस संदर्भ में जानकारी ली. एसडीएम ने बताया कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाया जायेगा. अतिक्रमण व जाम के सभी पहलुओं की जानकारी ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है