लखीसराय.
एक बार फिर आरपीएफ के द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक चोर को दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. दो दिन पूर्व भी आरपीएफ के द्वारा एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया था. आरपीएफ उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी संजय कुमार किऊल स्टेशन एरिया में गश्ती कर रहे थे. इस दौरान अपराधियों पर निगरानी व ट्रेनों की पासिंग के दौरान गाड़ी संख्या 63324 डाउन गया- किऊल मेमू से एक व्यक्ति को तेजी से उतर कर प्लेटफार्म संख्या चार की तरफ भागते तथा यात्रियों द्वारा चिल्लाते देख गश्ती दल सदस्यों की मदद से पकड़ा गया. जिससे पूछताछ की गयी तो उसकी पहचान नवादा जिला के मिर्जापुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के निवासी स्व. बबलू सिंह का 19 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गयी तथा उसके कब्जे से दो अदद चोरी का स्मार्टफोन बरामद हुआ. आरपीएफ उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार राजा कुमार ने बताया कि यह मोबाइल गाड़ी संख्या 63324 गया-किऊल मेमू से दो यात्री का आज चोरी की है. अजय कुमार सिंह सहायक उपनिरीक्षक किऊल के द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर जीआरपी किऊल में कांड पंजीकृत कराया गया. बरामदा समान की कीमत लगभग 40 हजार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है