सूर्यगढ़ा : गुरुवार की शाम एटीएम से पैसा निकाल कर पर्स में रख रही एक महिला का पर्स छीनकर भाग रहे एक 14 वर्षीय किशोर को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ा़ घटना स्थानीय बाजार के एसबीआई एटीएम के समीप की है़ लोगों ने किशोर की जमकर पिटाई की और उसे सूर्यगढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया़ किशोर ने अपनी पहचान कजरा के शत्रुधन मंडल के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में बतायी़ जानकारी के अनुसार एक महिला एटीएम से राशि निकाल कर अपने पर्स में रख रही थी़
इसी दौरान नीतीश ने महिला से पर्स छीन भागने लगा़ महिला के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने शहीद द्वार सलेमपुर रोड में किशोर को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी तथा सूर्यगढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया़ इधर, घायल किशोर ने बताया कि महिला का पर्स गिरा हुआ था जिसे उसने उठा लिया़ बाद में लोगों के भय से उसने पर्स को फेंक दिया़ जिसे एक अन्य व्यक्ति उठा ले गया़ किशोर के मुताबिक स्थानीय पटेलपुर बड़ी दुर्गास्थान में उसकी बहन की शादी है जहां वह अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था़