झाझा : झाझा-नरगंजो स्टेशन के बीच पोल संख्या 364/22 के डाउन लाइन पर गुरुवार को एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से डाउन रेल लाइन पर दो घंटे रेल परिचालन बाधित रहा. जिसमें झाझा स्टेशन पर दानापुर- टाटा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18184 डाउन, जमुई स्टेशन पर पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13332 डाउन खड़ी […]
झाझा : झाझा-नरगंजो स्टेशन के बीच पोल संख्या 364/22 के डाउन लाइन पर गुरुवार को एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से डाउन रेल लाइन पर दो घंटे रेल परिचालन बाधित रहा. जिसमें झाझा स्टेशन पर दानापुर- टाटा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18184 डाउन, जमुई स्टेशन पर पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13332 डाउन खड़ी रही.
झाझा स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा ने बताया कि उक्त रेलखंड पर मालगाड़ी जा रही थी. गाड़ी के नरगंजो स्टेशन पहुंचने के पहले ही इंजन फेल हो गया. इसकी सूचना उन्हें 11:45 बजे मिली. मौके पर दूसरा इंजन भेज मालगाड़ी को आगे ले गया. इसके उपरांत 13 :20 बजे के बाद उक्त लाइन पर ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो सका.
तूफान एक्सप्रेस रद्द
झाझा : श्रीगंगा नगर-हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13008 को रेलवे बोर्ड द्वारा गुरुवार को रद्द कर दिया गया. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा ने बताया कि अपरिहार्य कारण के चलते तूफान ट्रेन को रद्द किया गया है. वहीं अमृतसर -हावड़ा पंजाब मेल गाड़ी संख्या 13006 डाउन 10 घंटा की देरी से झाझा पहुंची.