लखीसराय : सोमवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के महिसोना व शरमा गांव के बीच महिसोना सीमाना के पुल संख्या 45/01 के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. इसमें स्कॉर्पियो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन सवार घायल हो गये़ घायलों में नौ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है़
घटना के संबंध में बाल-बाल बची सुनीता देवी ने बताया कि वे लोग मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी ब्लॉक थाना क्षेत्र के गोपालपुर तरौरा गांव से एक स्कॉर्पियो में सवार होकर विनय दास की पुत्री काजल व पुत्र शिवम और सत्यम का मुंडन कराने के लिए देवघर गये थे़ सोमवार को बच्चों का मुंडन करा कर वे लोग रात में लौट रहे थे़ इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उनके ड्राइवर ने ठोकर मार दी़ इससे स्कॉर्पियो का बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व उस दिशा में बैठे हुए पांच लोगों की मौत हो गयी़
इसमें विनय दास(32) सहित अनोज दास(30), जयलस देवी(60), सुरेंद्र दास की पुत्री निशा कुमारी(08) व कौशल्या देवी(50) शामिल हैं. जबकि विनय दास की पत्नी रीना देवी(30), विनय दास का पुत्र सत्यम कुमार(06), शिवम कुमार(04), पुत्री काजल(09), सुरेश दास की पत्नी किरण देवी(35), सुरेंद्र दास की पत्नी रेखा देवी(38) व पुत्र सुजीत कुमार(13) स्कॉर्पियो का ड्राइवर भोला महतो(25) को गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं सुनीता देवी, ललन कुमार व सागर कुमार को हल्की चोटें आयी हैं.
खड़े ट्रक से…
मृतकों में कौशल्या देवी व विनय दास मुजफ्फरपुर जिले के ही मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के निवासी हैं तथा दोनों मां बेटे हैं. मृतक विनय दास अपने तीन बच्चों का मुंडन कराने अपने ससुराल से देवघर गये थे और लौटने के दौरान हादसे में अपनी जान गंवा बैठे. वहीं मरनेवालों में जयलस देवी व निशा कुमारी दादी पोती बतायी जा रही है.
घायलों को पहुंचाया अस्पताल : घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को घटनास्थल से लेकर सदर अस्पताल पहुंचाने का काम किया. वहीं सभी मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया व दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर शरमा पेट्रोल पंप के पास खड़ा करवा दिया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में ड्राइवर की लापरवाही की बात सामने आ रही है. घटना में पांच लोगों की मौत हुई है तथा दर्जन भर लोग घायल हैं.
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा : घटना को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि देर रात होने की वजह से चालक को झपकी आ गयी होगी और उसने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी. हालांकि घटना में घायल ड्राइवर भोला महतो ने बताया कि सामने आती एक गाड़ी की तेज रोशनी की वजह से उसे सामने खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और हादसा हो गया़ स्कॉर्पियो गोपालपुर के ही किसी नगीना साव का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक व घायलों के परिजन मुजफ्फपुर से सुबह 10 बजे सदर अस्पताल पहुंचे़ उनके क्रंदन से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया़
जिलाधिकारी ने ली जानकारी
घटना के बाद जिलाधिकारी सुनील कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच घायलों से घटना की जानकारी ली व चिकित्सकों को घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया़ उन्होंने घटना में मरनेवालों के परिजनों को सांत्वना भी दी़ डीएम ने मृतकों के शवों व घायलों को मुजफ्फपुर भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था करायी.
जमुई-लखीसराय मुख्य
मार्ग पर महिसोना सीमाना पुल के पास की घटना
स्कॉर्पियो पर सवार एक दर्जन लोग घायल
तीन मृतक व सभी घायल मुजफ्फरपुर के मुसहरी ब्लॉक थाना क्षेत्र के गोपालपुर तरौरा के निवासी
दो मृतक मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के हैं निवासी
देवघर से तीन बच्चों का मुंडन करा कर लौट रहा था परिवार