21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व्यवसायी के घर को किया गया सील

सिकंदरा : शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकंदरा पुलिस ने शुक्रवार को शराब व्यवसाय में लिप्त महादेव सिमरिया पंचायत के धनवे गांव निवासी मनीष सिंह के घर को सील कर दिया. इसके पूर्व थानाध्यक्ष विवेक भारती ने शराब व्यवसाय में लिप्त मनीष सिंह की संपत्ति के अधिग्रहण का प्रस्ताव भी […]

सिकंदरा : शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकंदरा पुलिस ने शुक्रवार को शराब व्यवसाय में लिप्त महादेव सिमरिया पंचायत के धनवे गांव निवासी मनीष सिंह के घर को सील कर दिया.
इसके पूर्व थानाध्यक्ष विवेक भारती ने शराब व्यवसाय में लिप्त मनीष सिंह की संपत्ति के अधिग्रहण का प्रस्ताव भी जिलाधिकारी को भेज दिया था.दंडाधिकारी के रूप में तैनात अंचल अधिकारी रवि प्रसाद, थाना अध्यक्ष विवेक भारती, अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर व महादेव सिमरिया पंचायत के मुखिया देवेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी में शराबबंदी के बाद राज्य में लागू कड़े कानून के तहत सिकंदरा पुलिस ने जिला में इस तरह की पहली कार्रवाई को अंजाम दिया.
इस बाबत थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया की गुरुवार को पुलिस ने शराब के व्यवसाय में लिप्त धनवे गांव निवासी सरस्वती देवी, पति मनीष सिंह को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसके घर से 37 बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया गया था. इस दौरान मनीष सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा था. उन्होंने बताया की शराबबंदी के बाद से ही यह दंपती शराब के कारोबार में लिप्त था. सरस्वती देवी को शराब के साथ गिरफ्तारी के बाद उसकी संपत्ति के अधिग्रहण का प्रस्ताव भी जिलाधिकारी को भेजा जा चुका है.
वहीं शराब के साथ गिरफ्तारी के बाद एसपी जयंतकांत के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस ने उसके घर को सील कर दिया गया.थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस मनीष सिंह के घर से जब्त डायरी व उसके मोबाईल को खंगालने में जुटी है.जब्त डायरी व मोबाइल से उससे शराब खरीदने वाले कई ग्राहकों को चिन्हित किया जा चुका है.पुलिस इन लोगों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें