सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित माली टोला निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बालेश्वर माली के 35 वर्षीय पुत्र संतोष मालाकार का मंगलवार की देर शाम शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर शेखपुरा जिला के करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गया.संतोष मालाकार सिकंदरा से चेवाड़ा के बीच जुगाड़ गाड़ी चलाता था.मंगलवार की शाम तकरीबन 8 बजे वह चेवाड़ा से सिकंदरा लौट रहा था. इसी दौरान लालपुर के समीप ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी में ठोकर मार दी.
हादसे में संतोष मालाकार की मौके पर ही मौत हो गया.बुधवार की सुबह करंडे पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के बाद संतोष मालाकार के शव को परिजनों को सौंप दिया.शव सिकंदरा पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. वृद्ध पिता व विधवा पत्नी के चीत्कार से सभी लोगों की आंखे नम हो गयी.वहीं बीडीओ विकास कुमार ने मृतक के परिजन को पारिवारिक हित लाभ योजना के तहत बीस हजार रूपये का चेक सौंपा. हादसे पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित,प्रभात केशरी,रंजीत जोशी, अशोक केशरी आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.