परेशानी. प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर आवागमन बाधित
Advertisement
रेल डीजल इंजन हुई बेपटरी
परेशानी. प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर आवागमन बाधित सोमवार की रात रेल इंजन बेपटरी होने से करीब सात घंटे तक प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर आवागमन बाधित रहा. इस कारण साप्ताहिक ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही. लखीसराय : सोमवार की रात किऊल रेलवे जंकशन के मध्य केबिन के पास संटिंग के […]
सोमवार की रात रेल इंजन बेपटरी होने से करीब सात घंटे तक प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर आवागमन बाधित रहा. इस कारण साप्ताहिक ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही.
लखीसराय : सोमवार की रात किऊल रेलवे जंकशन के मध्य केबिन के पास संटिंग के लिए जा रही एक रेल डीजल इंजन के प्वाइंट नंबर दो के समीप पटरी से उतर जाने से किऊल जंकशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक व दो पर आवागमन बाधित हो गया़ हालांकि जंकशन के प्लेटफाॅर्म संख्या तीन के चालू रहने से मार्ग पर रेल परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 8:38 बजे 12349 अप भागलपुर-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर आकर रूकी जिसमें इलेक्ट्रिक इंजन लगाने को लेकर भागलपुर से लगी आ रही डीजल इंजन को ट्रेन से अलग कर संटिंग के लिए ले जाया जा रहा था़ इसी क्रम में स्टेशन के दो नंबर ट्रैक पर एक नंबर ट्रैक के
समीप प्वाइंट के पास अचानक डीजल इंजन बेपटरी हो गयी. जिससे एक व दो नंबर ट्रैक पर आवागम बाधित हो गया़ रेलवे ट्रैक बाधित होने पर स्टेशन प्रशासन से त्वरित निर्णय लेते हुए साप्ताहिक एक्सप्रेस को बैक कर तीन नंबर प्लेटफाॅर्म पर लाकर आनंद विहार के लिए रवाना किया. हालांकि इस दौरान साप्ताहिक एक्सप्रेस आधा घंटा विलंब से किऊल से रवाना हुई़ रात के 12:15 बजे झाझा से एआरटी ट्रेन व कर्मचारियों के आने के बाद मंगलवार की अहले सुबह 03:25 बजे ट्रेन को पटरी पर लाकर संटिंग कराया गया, जिसके बाद प्लेटफाॅर्म संख्या एक व दो पर आवागमन चालू हो सका़
क्या कहते हैं अधिकारी
सोमवार शाम 08: 38 बजे डीजल इंजन डिरेल हुई व मंगलवार की अहले सुबह 03:25 बजे उसे पटरी पर लाकर परिचालन शुरू कराया गया़ इस दौरान साप्ताहिक एक्सप्रेस को प्लेटफाॅर्म संख्या तीन से रवाना किया गया़
सुशील कुमार, स्टेशन प्रबंधक, किऊल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement