28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंग कैदियों को मिल रही सुविधा

निरीक्षण. जिला जज पहुंचे मंडल कारा, मिली अनियमितता जेल में बंदियों के साथ मारपीट की शिकायत के बाद जिला जज के नेतृत्व में तीन जजों ने मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान कई अनियमितता सामने आयी. जेल में दबंग बंदियों को सारी सुविधा मिलती दिखी. लखीसराय : मंडल कारा से बंदियों के साथ मारपीट […]

निरीक्षण. जिला जज पहुंचे मंडल कारा, मिली अनियमितता

जेल में बंदियों के साथ मारपीट की शिकायत के बाद जिला जज के नेतृत्व में तीन जजों ने मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान कई अनियमितता सामने आयी. जेल में दबंग बंदियों को सारी सुविधा मिलती दिखी.
लखीसराय : मंडल कारा से बंदियों के साथ मारपीट व अनियमितता बरते जाने की शिकायत के बाद बुधवार की देर शाम लखीसराय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे द्वितीय त्रिभुवन नाथ एवं एसीजेएम उमाशंकर ने मंडल कारा पहुंच वहां की स्थिति का जायजा लिया़ इस संबंध में एडीजे श्रीनाथ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मंडल कारा में खाद्य सामग्री में भारी अनियमितता देखी गयी़ उन्होंने कहा कि मंडल कारा में बुधवार की शाम के लिए 60 किलो मटर व 40 किलो पनीर उपलब्ध कराने की बात थी,
लेकिन जिस बरतन में खाना बन रहा था उसमें महज 20 किलो मटर ही बन सकता था. यहीं स्थिति पनीर की भी थी़ इससे साफ जाहिर होता है कि जेल में गरीब बंदियों को किस तरह का खाना मिलता होगा़ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कारा में दबंग बंदियों के लिए अलग से खाना बन रहा था, जो जेल मैनुअल के खिलाफ है़ जेल मैनुअल के अनुसार सिर्फ पाकशाला में ही खाना बनाया जाना है़ वहीं दबंग बंदियों के बैरक में टिन के बक्से देखे गये तथा उसमें ताला भी लगा हुआ था वह भी जेल मैनुअल के तहत गलत है़ जेल के बैरक में पारदर्शिता होना अत्यंत आवश्यक है़ उन्होंने बताया के कारा निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली की दबंग बंदियों को बैरक इंचार्ज बनाया जाता है़
जो बैरक में आने वाले नये बंदियों से 500 रुपये से 1000 रुपये तक की वसूली करते हैं. उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि वह राशि दबंग बंदी अपने पास नहीं रखता होगा इसमें जेलकर्मियों की भी बड़ी हिस्सेदारी होती होगी़ जेल में बंद महिला बंदियों के लिए महिला बैरक को ही सीमेंट की बोरी से घेर कर वार्ड बनाया गया है तथा वह बोरी भी फटी हुई थी़ उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से संबंधित वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा़ जेल निरीक्षण के दौरान जेलर ललन कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.
सुरक्षा की गुहार
दो दिन पूर्व जेल में बंद बंदी मनोज कुमार उर्फ हथौड़ी महतो ने न्यायाधीशों को जमादार के द्वारा एक हजार रुपये की मांग पूरी नहीं किये जाने पर मारपीट करने तथा इस दौरान सिर फटने की जानकारी दी़ साथ ही पुन: मारपीट करने की आशंका व्यक्त करते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी़
डॉक्टर थे अनुपस्थित
जेल के अंदर स्थित अस्पतालों का निरीक्षण के दौरान वहां भी अनियमितता मिली. चिकित्सक के अनुपस्थिति पर जेलकर्मी चुप रहे़ उन्होंने कहा कि जेल अस्पताल से रेफर करने में अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें