26 मार्च को जिला सर्तकता व निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक में फिर उठा मुद्दा
Advertisement
अस्पतालों में बायोमीट्रिक से हाजिरी
26 मार्च को जिला सर्तकता व निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक में फिर उठा मुद्दा सिविल सर्जन ने जिले भर के चिकित्सकों की बुलायी बैठक लखीसराय : जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों, नर्सों व कर्मियों के अनुपस्थित रहने का एक भ फिर मामला 26 मार्च को जिला सर्तकता व निगरानी अनुश्रवण समिति की […]
सिविल सर्जन ने जिले भर के चिकित्सकों की बुलायी बैठक
लखीसराय : जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों, नर्सों व कर्मियों के अनुपस्थित रहने का एक भ फिर मामला 26 मार्च को जिला सर्तकता व निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक में उठा. समिति के सदस्यों ने गत बैठक में इसके लिए अस्पतालों में बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति व्यवस्था के लिए दिये निर्देश के अनुपालन कार्रवाई की मांग की गयी. इस संबंध में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से बनाने की अनिवार्यता पर बल दिया. सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद ने इस संबंध में जिले भर के सभी चिकित्सकों की बैठक आठ अप्रैल को बुलायी है़ इसमें सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए एक-एक चिकित्सक को मुक्त करते हुए सभी की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से अनिवार्य करने का भी निर्देश दिया गया है़
साथ ही साथ सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों समेत जिस किसी को भी बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति बनाये जाने को लेकर समस्या हो उसे लिखित में देने के लिए बैठक में साथ लेकर आने को कहा गया है़ ज्ञात हो कि 25 अक्तूबर 2016 को जिला स्तरीय सर्तकता व निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक के आलोक में सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल में यह व्यवस्था मॉडल केंद्र के रूप में की गयी थी़ चिकित्सकों द्वारा अनुपालन न किये जाने पर उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाया गया था़ पुन: होली पर्व के पूर्व डीएम द्वारा सांसद से वार्ता के अनुसार वेतन भुगतान का निर्देश दिया गया था़ ऐसे में सिविल सर्जन द्वारा बुलाये गये इस बैठक पर सदर अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की नजरें टिकी हुई हैं.
लखीसराय : जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद की उपस्थिति में गुरुवार को राज्य मुख्यालय से प्राप्त आवंटन के वापसी मुद्दे को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया़ डीएम सुनील कुमार द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में विभिन्न मदों में खर्च की गयी राशि की उपयोगिता कोषागार कार्यालय में अविलंब जमा करने का दिशा निर्देश दिया जा चुका है़
डीएम का निर्देश है कि विभिन्न येाजनाओं के तहत आवंटित राशि में व्ययन से बचे शेष राशि को 31 मार्च तक हर हाल में ट्रेजरी के माध्यम से वापस कर देना है़ ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के निकासी व व्ययन कर्मियों से विस्तृत जानकारी बैठक में ली गयी. बैठक में डीपीएम मो खालिद हुसैन, सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती, सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement