27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन लाने गयी नाबालिग लापता, प्राथमिकी दर्ज

राशन दुकानदार पर लापता करने का लगाया आरोप खैरा : थाना क्षेत्र के दाबिल पंचायत अंतर्गत चांगोडीह गांव में एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत लड़की के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर उसे ढूंढने की गुहार लगायी है. चांगोडीह निवासी शंकर राम ने थाने में दिए […]

राशन दुकानदार पर लापता करने का लगाया आरोप

खैरा : थाना क्षेत्र के दाबिल पंचायत अंतर्गत चांगोडीह गांव में एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत लड़की के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर उसे ढूंढने की गुहार लगायी है. चांगोडीह निवासी शंकर राम ने थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री बुलबुल कुमारी गत दिनों राशन का सामान लेने हेतु दाबिल अवस्थित प्रकाश सिंह के दुकान गयी थी. जहाँ मौका देखकर प्रकाश की पत्नी ने उसे घर के अंदर बुला लिया व उसे बहला फुसलाकर घर में ही रख लिया .
बहुत समय बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तब हमने अपने स्तर से खोजबीन की परंतु कुछ पता नहीं चल पाया. जब ग्रामीणों से पूछा तो उन्होंने प्रकाश उसकी पत्नी व मेरी बेटी को जमुई की ओर जाते देखा. इस बाबत नाबालिग के परिजनों ने गुहार लगाते हुए अपनी बेटी को जल्द जल्द ढूंढे जाने की बात कही है. इस बाबत थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने कहा कि नाबालिग की बरामदगी को लेकर सघन छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें