जिला व रेल पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान
Advertisement
शराब के साथ पांच गिरफ्तार
जिला व रेल पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान लखीसराय : शुक्रवार की देर शाम से लेकर शनिवार की सुबह अलग-अलग जगहों पर छापेमारी व सर्च अभियान के दौरान जिला व रेल पुलिस ने भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब की बरामदगी के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ सूर्यगढ़ा […]
लखीसराय : शुक्रवार की देर शाम से लेकर शनिवार की सुबह अलग-अलग जगहों पर छापेमारी व सर्च अभियान के दौरान जिला व रेल पुलिस ने भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब की बरामदगी के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय बाजार में शुक्रवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने सूर्यगढ़ा इंडेन ऑफिस के समीप काठ गुमटी में छापेमारी कर शराब का अवैध कारोबार कर रहे दो भाई काजी टोला निवासी मोती कुमार व सिंकू कुमार को हिरासत में लिया गया. वहीं पुलिस ने शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही एक मारुति कार को भी जब्त किया है़ इस संबंध में शनिवार को कवैया थाना में पत्रकारों को जानकारी दी.
पुलिस लगातार चला रही है अभियान
जिले के कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शनिवार की अहले सुबह वाहन चेकिंग के दौरान जमुई मोड़ पर एक मारुति कार से 750 एलएल रायल स्टेग की 31 तथा 375 एमएल की 10 बोतल बरामद करने के साथ ही कार चालक पटना जिला अंतर्गत लहेरिया टोला मोकामा निवासी अशोक कुमार के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है़ यहां बता दें कि विगत दो दिनों में कवैया थाना ने तीन कार समेत दो लोगों को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में एसपी अशोक कुमार ने शनिवार को कवैया थाना में पत्रकार वार्ता की. इसमें उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद जिले की पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार की देर शाम किऊल-मोकामा रेल खंड की बीच स्थित बड़हिया रेलवे स्टेशन पर सियालदह-मुजफ्फरपुर पैंसेंजर ट्रेन से 43 पाउच 200 एमएल के देशी शराब बरामद किया गया़ वहीं शराब बरामदगी के दौरान बोगी से उतकर भाग रहे एक युवक को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ वहीं शनिवार को बड़हिया रेल पुलिस ने 13287 अप दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस से भी भारी मात्रा में देसी मशालेदार शराब बरामद किया है. इस संबध में जानकारी देते हुए बड़हिया रेल पुलिस प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया की 13287 अप दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस अप प्लेटफार्म पर रुकी तो इस बीच ट्रेन में जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान ट्रेन के दिव्यांग बोगी में रखे एक थैले से 200 एमएल का 300 पाऊच मसालेदार देशी शराब बरामद किया गया. वहीं शुक्रवार की देर शाम 43 पाउच 200 के देशी शराब के साथ सियालदह-मुजफ्फरपुर पैसेंजर से उतर कर भाग रहे मधुबनी जिला के कलुआही निवासी स्व महंती चौधरी के पुत्र विजय कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चानन प्रतिनिधि के अनुसार चानन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के मलिया पंचायत अंतर्गत तितायचक में गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में चंद्रशेखर मांझी को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया़ थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement