लखीसराय : पटना नेहरू नगर स्थित सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडर टिग्गा के घर में 22 जनवरी को हुई चोरी के मामले में मंगलवार की रात पटना पुलिस व स्थानीय पुलिस के सहयोग से पचना रोड में छापेमारी कर चोरी के समान के साथ एक ज्वेलरी दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
चोरी में शामिल चोर सहित दो गिरफ्तार
लखीसराय : पटना नेहरू नगर स्थित सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडर टिग्गा के घर में 22 जनवरी को हुई चोरी के मामले में मंगलवार की रात पटना पुलिस व स्थानीय पुलिस के सहयोग से पचना रोड में छापेमारी कर चोरी के समान के साथ एक ज्वेलरी दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ पंकज कुमार ने […]
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के प्राणपुर ग्रामवासी अर्जुन महतो को इंद्रपुरी पटना से पाटलिपुत्रा थाना पुलिस द्वारा चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया.जिससे सुराग मिलने पर लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड स्थित गंगा ज्वेलर्स के दुकानदार गंगा प्रसाद वर्मा के पुत्र उमाशंकर वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक जोड़ी बाली, आठ भाग में विभक्त चूड़ी, एक जोड़ी झुमका, एक टॉप, एक अंगूठी, सोना का गला एक टिकिया आदि बरामद किया गया है. पाटलिपुत्रा थाना के दारोगा कृष्ण प्रसाद अपने साथ पटना में गिरफ्तार अर्जुन महतो को साथ लाये थे. जिसकी निशानदेही पर गिरफ्तारी की गयी है. जबकि इस मामले मे इसी जिले के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है. पटना पुलिस दोनों को अपने साथ पटना ले गयी है. गिरफ्तारी में कवैया थाना के दारोगा पप्पन कुमार व सअनि लव कुमार सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement