21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी मामले में युवा छात्रों का भी हो रहा इस्तेमाल

लखीसराय : सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद शराबबंदी को लेकर पुलिसिया कार्रवाई को शराब माफियाओं द्वारा धता बताने में अलग-अलग तरकीब ढ़ूंढा लिया जा रहा है. इन दिनों शराब तस्कर रेल को माध्यम बनाते हुए स्कूली बच्चे को भी शराब तस्करी में लगाये हैं. कक्षा दसवीं से बारहवीं व स्नातक के छात्र को शराब […]

लखीसराय : सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद शराबबंदी को लेकर पुलिसिया कार्रवाई को शराब माफियाओं द्वारा धता बताने में अलग-अलग तरकीब ढ़ूंढा लिया जा रहा है. इन दिनों शराब तस्कर रेल को माध्यम बनाते हुए स्कूली बच्चे को भी शराब तस्करी में लगाये हैं. कक्षा दसवीं से बारहवीं व स्नातक के छात्र को शराब तस्करी में पैसे का प्रलोभन देकर लगा दिया गया है. हालांकि पुलिस पकड़ के बाहर होने से ऐसे छात्र का नाम अब तक उजागर नहीं हो पाया है. पुलिस भी

छात्र वेश में ऐसे युवक पर शराब तस्करी को लेकर शक नहीं कर रही है.

हालांकि शराब तस्करी में किऊल जीआरपी 20 से 35 वर्ष तक के युवक को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन उन युवकों को छात्र होना साबित नहीं हुआ है. बताया जाता है कि लखीसराय के विभिन्न उच्च विद्यालय व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र को शराब तस्करी में लगाया गया है. इन छात्र युवकों द्वारा पीठ पर लादे जाने वाले बैग में चार से पांच छोटे बड़े शराब की बोतल मंगाया जा रहा है. ऐसे शराब तस्करी में संलिप्त युवक को एक दिन में 500 रुपये तक दिये जाते हैं. ऐसे युवक का शराब माफियाओं के द्वारा मंथली रेल पास भी बना कर दिया गया है. लखीसराय के शराब माफिया इस कारोबार के लिए छात्र युवक को चुन कर रेल का माध्यम बनना सबसे सुगम उपाय है. हालांकि कुछ छात्र युवक ऐसे धंधे में संलिप्त होने से भयभीत भी हैं. लेकिन पैसों के प्रलोभन से माफिया द्वारा इन्हें बहकाया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार का कहना है कि जीआरपी के द्वारा शराब तस्करी के आरोप में बाढ़- बख्तियारपुर व मुंगेर जैसे कई जगहों के युवक को पकड़ा गया है. लेकिन वह किसी स्कूल या कॉलेज का छात्र नहीं था. उन्होंने कहा कि शराब तस्करी में पूर्व से पुलिस रिकॉर्ड के युवक व बिना रिकॉर्ड के युवक को भी पकड़ा गया है. लेकिन वह छात्र नहीं था. उन्होंने बताया कि पुलिस पहनावे या छात्र जैसा होने पर भी अपना सर्च कार्य करने से नहीं चूक रही है. शराब तस्करी को लेकर ऐसे लोगों पर नजर रखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें