21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से छह बोरा महुआ बरामद

उत्पाद विभाग व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने की छापेमारी लखीसराय/चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के बीच बंशीपुर स्टेशन पर गुप्त सूचना के आधार पर अप पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एस-3 के शौचालय में उत्पाद विभाग लखीसराय के थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने अपने टीम व बंशीपुर में पदस्थापित आरपीएफ जवानों के साथ छापेमारी कर उसमें रखे […]

उत्पाद विभाग व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने की छापेमारी

लखीसराय/चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के बीच बंशीपुर स्टेशन पर गुप्त सूचना के आधार पर अप पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एस-3 के शौचालय में उत्पाद विभाग लखीसराय के थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने अपने टीम व बंशीपुर में पदस्थापित आरपीएफ जवानों के साथ छापेमारी कर उसमें रखे छह बोरा जवा महुआ लगभग तीन क्विंटल को जब्त किया. इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. वहीं सूत्रों पर यकीन करें तो भलूई हॉल्ट पर प्रत्येक दिन महुआ व अंगरेजी शराब रात वाली किसी भी ट्रेर से उतार कर महुआ स्थानीय लोगों को दिया जाता है जबकि अंगरेजी शराब वहां से बाइक के द्वारा एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाता है.
इतना ही नहीं शाम ढलते ही भलूई हॉल्ट पर शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है. इस संबंध में उत्पाद महुआ थानाध्यक्ष बताया कि आरपीएफ निर्मल कुमार आजाद, रामनगीना कुमार व उत्पाद विभाग की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर ट्रेन के शौचालय से छह बोरे में बंद जावा महुआ बरामद किया है. इधर सूत्रों की मानें तो जावा महुआ चानन, जमुई, झाझा व जसीडीह समेत अन्य स्टेशनों से जावा महुआ की तस्करी की जाती है. बताया जाता है कि जाबा महुआ बाढ़, बख्तियारपु, खुशरूपुर, फतुहा से लेकर आरा, बक्सर तक पहुंचाया जाता है. इन इलाकों के बहियार व जंगल में महुआ शराब निर्माण कर ऊंची दरों में बेचा जाता है.
देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार : लखीसराय. बीती रात टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष श्री रंजन ने बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के काल भैरव गांव में छापेमारी कर 200 एमएल की देसी शराब की 160 पाउच बरामद की गयी है. पुलिस ने शराब के साथ काल भैरव गांव के करकू मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शराब करकू मांझी के घर से बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें