नया बाजार निवासी ऑटो चालक बबलू साव की सड़क हादसे में जमुई में मौत हो गयी. वह अपनी बहन के घर से मोटरसाइकिल से लखीसराय लौट रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. उसकी मौत पर शोक में ऑटो चालक संघ ने ऑटो का परिचालन बंद रखा.
लखीसराय : शहर के नया बाजार हसनपुर उच्च विद्यालय के पास के निवासी ऑटो चालक 28 वर्षीय बबलू साव की रविवार की रात जमुई जिला के काकण गांव के पास हुई सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतक चालक मलयपुर स्थित अपने बहन के घर से मोटरसाइकिल से लखीसराय लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर काकण गांव के समीप लगभग 11 बजे उसे ठोकर मार दी.
अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित: हादसे की सूचना मिलने पर जमुई पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को जमुई सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जमुई पुलिस ने इसकी सूचना बबलू साव के परिजनों को दी. इसके बाद लखीसराय के कई ऑटो चालक पीड़ित परिजनों के साथ जमुई पहुंचे कर शव को लखीसराय लाया. शव के पहुंचते की घर में कोहराम मच गया. बबलू को दो पुत्र व एक पुत्री है. ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने शोक संतप्त परिजनों को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता दी और दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक सभा में माकपा के जिला सचिव मोती साव, पूर्व वार्ड पार्षद सुधीर साव, दिनकर कुमार, कमल साव, रामप्रवेश साव, संजीव कुमार, प्रह्लाद साव, शक्तिमान आदि शामिल थे.