नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना के बैनाडीह बहियार में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे किसान गणेश यादव को अपराधियों ने पीट कर अधमरा कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने किसान को बुधवार को एक लाख रुपये की रंगदारी देने, नहीं तो जान से मार देने की धमकी दी. जख्मी किसान ने भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है. किसान ने बताया कि वह अपने वासा से घर जा रहा था. उसी दौरान घोड़े पर सवार गांव के ही चार अपराधी मृत्युंजय यादव,
राहुल यादव, धुरखेली यादव व रवींद्र यादव ने पूछा कि किसका खेत बुनते हो, तो मैंने बताया भ्रमरपुर के प्रिंसिपल साहब मदन मोहन मिश्र का. इतने में अपराधियों ने मेरी तरफ दो गोली चलायी. मैं डर से भागने लगा, तो अपराधियों ने घोड़े से पीछा कर मुझे पकड़ लिया और राइफल के कुंदे, बेंत व कोड़े पिटाई करने लगे. इस दौरान उन लोगों ने धमकी दी कि खेती करनी है, तो एक लाख रुपये दो, नहीं तो गोली के शिकार हो जाओगे. भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि किसान की पिटाई हुई है. उसे इलाज के लिए किसान को नारायणपुर पीएचसी भेजा गया. पीएचसी से डाॅ विनोद कुमार ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है.