लखीसराय : शहर के नया बाजार स्थित केआरके उच्च विद्यालय के कार्यालय कक्ष में बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक स्थानीय भाजपा विधायक सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. समिति के सचिव सह विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार सिंह द्वारा कर्पूरी ठाकुर पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास निर्माण को लेकर संबंधित
पदाधिकारियों द्वारा मांगी गयी विद्यालय की जमीन के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र की जानकारी देते हुए प्रस्ताव को समिति के समक्ष रखा गया. जिसे उपस्थित लोगों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया. अब केआरके उच्च विद्यालय मैदान मे स्थापित टाउन हॉल के परिसर में शेष बचे जमीन 75 फीट चौड़ा एवं 250 फीट लंबा प्लॉट में कूर्परी ठाकुर पिछड़ा वर्ग कल्याण
छात्रावास के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके अतिरिक्त विद्यालय की जमीन पर बनाये गये व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त आय को लेकर हुई चर्चा के दौरान संबंधित लोगों से नोटिस भेज कर अगली बैठक में एग्रीमेंट से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाध्यापक को कहा गया. विद्यालय के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का मूल्यांकन 2001 में ही किया गया था. ऐसी स्थिति में काफी अंतर होने से नये सिरे से मूल्यांकन कराया जायेगा. जिस पर उन प्रतिष्ठानों का किराया तय की जायेगी. इसमें एग्रीमेंट किसके नाम से और दखल कब्जा किसके पास है, इस स्थिति का भी अवलोकन किया जायेगा. बैठक मे विद्यालय के भूमिदाता युगल खेतान, प्रबंध समिति से जुड़े भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, महिला सदस्य नेहा कुमारी आदि भी उपस्थित थे.