28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35.5 लाख की हुई खरीदारी

कृषि मेला. 112 किसानों को अनुदान पर िमला यंत्र दो दिवसीय कृषि सह उपादान मेला में कुल 208 कृषकों ने विभिन्न यंत्रों की खरीदारी की. किसानों को एक सप्ताह के अंंदर डीबीटी के माध्यम से कुल 14 लाख 79 हजार 112 रुपये का अनुदान उनके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा. लखीसराय : अनुमंडल कृषि […]

कृषि मेला. 112 किसानों को अनुदान पर िमला यंत्र

दो दिवसीय कृषि सह उपादान मेला में कुल 208 कृषकों ने विभिन्न यंत्रों की खरीदारी की. किसानों को एक सप्ताह के अंंदर डीबीटी के माध्यम से कुल 14 लाख 79 हजार 112 रुपये का अनुदान उनके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा.
लखीसराय : अनुमंडल कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि सह उपादान मेला बुधवार को संपन्न हुआ. मेले मे बड़े यंत्र को छोड़ कर शेष यंत्रों का कृषकों द्वारा जम कर खरीदारी की गयी.
दो दिवसीय इस मेले में कुल 208 कृषकों ने 35 लाख 51 हजार 20 रुपये की लागत से विभिन्न यंत्रों की खरीदारी की. जिसमें कृषकों को एक सप्ताह के अंंदर डीबीटी के माध्यम से कुल 14 लाख 79 हजार 112 रुपये का अनुदान उनके बैंक खाता में भेज दिया जायेगा. दो दिवसीय आयोजित कृषि मेला में प्रथम दिन मंगलवार को 112 कृषकों के द्वारा 18 लाख 93 हजार 20 रुपये की लागत से यंत्र का क्रय किया गया. इसमें 8 लाख 600 रुपये का अनुदान कृषकों को दिया जायेगा.
वहीं बुधवार को कृषि मेला में 96 कृषकों द्वारा 16 लाख 58 हजार की लागत से कृषि यंत्र की खरीदारी की गयी. सभी किसानों को 6 लाख 78 हजार 512 रुपये का अनुदान दिया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि किसानों को उनके खाते में अनुदान की राशि एक सप्ताह के अंदर भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें