लखीसराय : वित्तीय वर्ष 2016-17 मे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से कृषि यंत्र खरीदने वाले किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिली है. यंत्र की खरीदारी करने के बाद किसानों को अनुदान की राशि उनके खाता पर दे दिया जाता है. इसके साथ ही यंत्र खरीदने के लिए आवेदन के ऑन लाइन होने से किसानों को यंत्र क्यू में ही दिया जा रहा है.
हालांकि कई किसानों ने बाजार की दर से मेला के दुकानों का दर अधिक बताया है. इस पर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने नोटिस लेते हुए सभी किसानों को यंत्र दर की सूची मेला के दुकानों में लटकाने की हिदायत दी है. उन्होंने बाजार मूल्य से अधिक कीमत लेने पर डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने किसानों द्वारा अधिक दर की शिकायत किसानों से लिखित रूप में देने की बात कही है.