23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलितों को 24 घंटे के अंदर न्याय मिले

नेता प्रतिपक्ष ने परसावां गांव में विस्थापित महादलित परिवारों से मिलने के बाद सरकार से की मांग लखीसराय : विगत 12 नवंबर को जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के परसावां गांव में हाईकोर्ट के आदेश के तहत पोखर की जमीन पर से महादलितों के दर्जन भर घर को उजाड़े जाने के बाद परसावां में नेताओं […]

नेता प्रतिपक्ष ने परसावां गांव में विस्थापित महादलित परिवारों से मिलने के बाद सरकार से की मांग

लखीसराय : विगत 12 नवंबर को जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के परसावां गांव में हाईकोर्ट के आदेश के तहत पोखर की जमीन पर से महादलितों के दर्जन भर घर को उजाड़े जाने के बाद परसावां में नेताओं का आने का सिलसिला जारी है. सोमवार को विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह एवं स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा परसावां गांव पहुंच विस्थापित किये गये महादलित परिवारों से मिले. इस दौरान महादलित परिवारों ने नेताओं को अपना दुख दर्द बताते हुए कहा कि वे लोग लगभग सौ वर्षों से समय से इस जमीन पर बसे हैं, उन लोगों की सात पुस्त यहीं पली बढ़ी.
आज तक किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई, सरकार ने 1980 में आठ इंदिरा आवास दिया, फिर बाद में पांच आवास दिया लेकिन अचानक हाइकोर्ट का आदेश की बात कह 11 नवंबर को पदाधिकारी उन्हें हटाने चले आये उनकी ओर से पूर्व मुखिया चंद्रदेव पासवान उर्फ धुरी पासवान ने जब पदाधिकारियों से कोर्ट के आदेश का कागजात मांगा तो आधा घंटे तक कोई कागज नहीं दिखाया गया और फिर जबरन धुरी पासवान को ले जाने लगे, जिस पर ग्रामीण भड़क गये, जिसके बाद पुलिस की ओर से फायरिंग की गयी, लेकिन उसके बाद उलटे प्रशासन की ओर से 28 लोगों को नामजद तथा 150 लोगों को अज्ञात करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया. जिसमें सूरदास तक को अभियुक्त बनाया गया है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार निर्दोष लोगों को फंसाना चाहती है, उन्होंने कहा कि जब यहां पर बसने से किसी को आपत्ति नहीं थी और सरकार ने इंदिरा आवास तक बनवाया तो कोर्ट में इन लोगों की ओर से पक्ष रखना चाहिए था. उन्होंने महादलित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया तथा सरकार से परसावां में ही कहीं अन्यत्र रहने की व्यवस्था करने की मांग करने की बात कही. श्री कुमार ने कहा कि विस्थापित किये गये लोगों को क्षतिपूर्ति देने की भी मांग रखी. इसके साथ ही उन्होंने 11 नवंबर की धरना की न्यायिक जांच कराने की भी मांग सरकार से की. श्री कुमार ने कहा कि अगर इस दिशा में 24 घंटे के अंदर पहल नहीं होती है तो विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वे आवाज उठायेंगे और सरकार को घेरने का काम करेंगे. मौके पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, पूर्व जिप सदस्य महेंद्र यादव, लोजपा नेता अमित कुमार उर्फ चिक्कू सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, चंद्रवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी, देवेंद्र चंद्रवंशी, रामस्वारथ राम, प्रकाश राम, पियुष कुमार, नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
महादलित परिवारों से आपबीती सुनते नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार, सूरजभान सिंह व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें