21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर पंकज सिंह

लखीसराय/बड़हिया : जिले के शातिर अपराधियों में शुमार कई हत्याकांडों सहित आधा दर्जन से अधिक मामलों का मुख्य आरोपित पंकज सिंह को लखीसराय पुलिस ने वीरुपुर थाना क्षेत्र के जखौर गांव से गिरफ्तार किया. पंकज की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि अपराधी पंकज के विषय में पूरी जानकारी सोमवार […]

लखीसराय/बड़हिया : जिले के शातिर अपराधियों में शुमार कई हत्याकांडों सहित आधा दर्जन से अधिक मामलों का मुख्य आरोपित पंकज सिंह को लखीसराय पुलिस ने वीरुपुर थाना क्षेत्र के जखौर गांव से गिरफ्तार किया. पंकज की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि अपराधी पंकज के विषय में पूरी जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रेसवार्ता कर देंगे.

इधर पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज सिंह की गिरफ्तारी जखौर गांव में एक जनप्रतिनिधि के घर से की गयी. पंकज के पास से एक विदेशी पिस्टल सहित चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. सूत्रों की मानें तो पंकज का नाम बालिका विद्यापीठ के पूर्व मानद सचिव रहे डॉ कुमार शरतचंद्र हत्याकांड में भी शामिल है.

जिला पुलिस के…
इसके अलावा उसके ऊपर पिपरिया थाना क्षेत्र के लाल दियारा में सुरेंद्र ठाकुर की हत्या, बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहाडीह में बालगुदर निवासी संजय सिंह की हत्या समेत हरुहर नदी पर बन रहे पुल निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों का आरोपित है.
पंकज का बालिका विद्यापीठ के पूर्व मानद सचिव रहे डॉ कुमार शरतचंद्र हत्याकांड में भी शामिल रहने की है चर्चा
हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों का है आरोपित
-रविवार को वीरुपुर थाना क्षेत्र के जखौर गांव से की गयी गिरफ्तारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें