21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबते सूर्य को आज देंगे अर्घ

आस्था . श्रद्धालुओं ने शनिवार को किया खरना का व्रत श्रद्धालुओं ने गुड़ व दूध से खीर बनाकर खरना का भाग लगाया. मौके पर छठ गीत से वातावरण भक्तिमय बना रहा. लखीसराय : महापर्व छठ पूजा को लेकर शनिवार को खरना संपन्न हो गया. व्रतियों द्वारा शनिवार के सुबह से ही खरना के लिए प्रसाद […]

आस्था . श्रद्धालुओं ने शनिवार को किया खरना का व्रत

श्रद्धालुओं ने गुड़ व दूध से खीर बनाकर खरना का भाग लगाया. मौके पर छठ गीत से वातावरण भक्तिमय बना रहा.
लखीसराय : महापर्व छठ पूजा को लेकर शनिवार को खरना संपन्न हो गया. व्रतियों द्वारा शनिवार के सुबह से ही खरना के लिए प्रसाद बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी थी. इससे पूर्व खरना का प्रसाद बनाने के लिए छठव्रति एवं उनके परिवार के लोग पवित्र गंगा नदी व आसपास के पवित्र कुआं का जल लाने का काम किया, जिससे खरना का प्रसाद बनाया गया़ व्रती के सहयोगी साफ सुथरा आटा चक्की पर कतारबद्ध होकर अरबा चावल व शुद्ध गेहूं का आटा पिसाया. आम के लकड़ी जलावन के लिए व्यवस्था की गयी.
शाम को व्रती के द्वारा खरना के लिए अपने अपने रिवाज के मुताबिक प्रसाद तैयार किया. प्राय: जगहों पर गुड़, अरबा चावल एवं दूध से खीर का प्रसाद बनाया जाता है. इसके अलावा रोटी, पूड़ी तैयार कर शाम ढ़लने के बाद पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद प्रसाद को व्रती के द्वारा खाने के बाद इष्टमित्र व परिजनों को खिलाया गया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें