सूर्यगढ़ा : प्रशासनिक तौर पर नदी घाटों की सफाई नहीं होने से परेशानी बनी हुई है. आरटीआइ कार्यकर्ता रामबालक शर्मा ने बतायाकि माणिकपुर क्षेत्र का गरखै नदी गंदगी से पटा है.
नदी का जल प्रदूषित हो गया है तथा नदी में जगह-जगह जलकुंभी भरा है. किसी भी स्तर से नदी की सफाई नहीं की गयी, जिसकी वजह से लोग प्रदूषित जल में गंदगी के बीच अर्घ देने को मजबूर है. कवादपुर पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि स्थानीय तौर पर लोग आपसी सहयोग से नदी घाटों की सफाई आदि कार्य करते हैं. वर्षों से गरखै नदी का जल प्रदूषित व जहरीला हो गया है. प्रदूषित जल में मछलियां भर रही है लेकिन आज तक किसी भी स्तर से नदी की सफाई की व्यवस्था नहीं हुई. लोग इसी नदी में स्नान कर अर्घ देते हैं.