21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हुई सफाई, गंदे पानी में ही अर्घ देंगे श्रद्धालु

सूर्यगढ़ा : प्रशासनिक तौर पर नदी घाटों की सफाई नहीं होने से परेशानी बनी हुई है. आरटीआइ कार्यकर्ता रामबालक शर्मा ने बतायाकि माणिकपुर क्षेत्र का गरखै नदी गंदगी से पटा है. नदी का जल प्रदूषित हो गया है तथा नदी में जगह-जगह जलकुंभी भरा है. किसी भी स्तर से नदी की सफाई नहीं की गयी, […]

सूर्यगढ़ा : प्रशासनिक तौर पर नदी घाटों की सफाई नहीं होने से परेशानी बनी हुई है. आरटीआइ कार्यकर्ता रामबालक शर्मा ने बतायाकि माणिकपुर क्षेत्र का गरखै नदी गंदगी से पटा है.

नदी का जल प्रदूषित हो गया है तथा नदी में जगह-जगह जलकुंभी भरा है. किसी भी स्तर से नदी की सफाई नहीं की गयी, जिसकी वजह से लोग प्रदूषित जल में गंदगी के बीच अर्घ देने को मजबूर है. कवादपुर पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि स्थानीय तौर पर लोग आपसी सहयोग से नदी घाटों की सफाई आदि कार्य करते हैं. वर्षों से गरखै नदी का जल प्रदूषित व जहरीला हो गया है. प्रदूषित जल में मछलियां भर रही है लेकिन आज तक किसी भी स्तर से नदी की सफाई की व्यवस्था नहीं हुई. लोग इसी नदी में स्नान कर अर्घ देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें