Advertisement
40 जोड़ी ट्रेनें फिर भी होती है भारी भीड़
दिल्ली, हावड़ा, मुंबई जाने के लिए ट्रेनों में आरक्षण सीट नहीं मिलने से जेनरल बॉगी में भेड़-बकरियों की तरह यात्री सवार हो रहे हैं. लखीसराय : दुर्गा पूजा के बाद दूसरे राज्यों में काम काज करने वाले लौटने लगे हैं जिस कारण ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ के कारण यात्री ट्रेनों […]
दिल्ली, हावड़ा, मुंबई जाने के लिए ट्रेनों में आरक्षण सीट नहीं मिलने से जेनरल बॉगी में भेड़-बकरियों की तरह यात्री सवार हो रहे हैं.
लखीसराय : दुर्गा पूजा के बाद दूसरे राज्यों में काम काज करने वाले लौटने लगे हैं जिस कारण ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ के कारण यात्री ट्रेनों में भेड-बकरियों की ठूंस कर यात्रा करने को विवश हैं. लखीसराय व किऊल स्टेशन से लगभग 40 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेन सहित पैसेंजर ट्रेनें गुजरती हैं.
इन ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं मिलने के कारण यात्रियों का रेला जेनरल बोगी में ठूंस-ठूंस कर भरे होते हैं. ऐसा नहीं है कि ऐसे यात्री आरक्षित बोगी में नहीं चढ़ जाते. यात्रा करने को लेकर ये लोग आरक्षित बोगी में भी चढ़ जाते हैं. यात्रियों की काफी भीड़ के कारण रेल पुलिस भी आरक्षित बोगी से ऐसे यात्रियों को उतार पाने में अक्षम साबित हो रही है. मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में जेनरल बोगी दो से चार की संख्या में होती है जबकि ऐसे ट्रेनों में कुल लगभग 22-24 बोगी होती है. जेनरल बोगी में खास कर महिला, बच्चा व बुजुर्ग यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है.
यात्री की भीड़ ऐसी की अगर किसी दूसरे यात्री को बाथरूम जाने की जरुरत महसूस हो तो वह भीड़ से ऐसे निकलता है मानो कोई जंग जीत रहा हो. ऐसे में महिला यात्री को काफी परेशानी होती है. इन यात्रियों की भीड़ और उपर से इनके साथ कुछसामान रहने से परेशानी और बढ़ जाती है.
इन स्टेशनों से काफी संख्या में यात्री लंबी दूरी तय कर कमाने के लिए दिल्ली, हावड़ा, मुंबई आदि जा रहे हैं . इस रूट की किसी भी ट्रेन में आरक्षित सीट उपलब्ध नहीं है. हर ट्रेन में एक महीने तक वेटिंग लिस्ट भी फुल हो चुका है. ऐसी स्थिति में इन यात्रियों के समक्ष जेनरल बोगी में सफर करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है. जिस कारण यात्रा करने में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement