झाझाः प्रखंड के छापा के कोडवाडीह टोला में झाझा थानाध्यक्ष सुमित कुमार के साथ घटित अपराधिक घटना में पुलिस द्घारा गांव से पुछताछ हेतु लाये गये 30 ग्रामीणों में से 14 लोगों को घटना में संलिप्त रहने के कारण जेल भेज दिया गया. इस मामले की मोनिटरिंग कर रहे पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने इसकी पुष्टि की. गुरुवार को जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने थाना पहुंच कर छापा की घटनाओं की जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष संतोश कुमार से लेते हुए निर्देश दिया कि इस घटना में जो भी दोषी व्यक्ति है उसकी जल्द गिरप्तारी की जाय.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना के विभिन्न काडों के फरार आरोपी कोरवाडीह (छापा) गांव के पप्पू पासवान को गिरफ्तार करने गयी पुलिस दल पर हमला किया गया था. जिसमें थानाध्यक्ष सुमित कुमार गंभीर रूप से धायल हो गये थ़े उक्त घटना में छापा गांव के राजेश पासवान, विरजू पासवान, मुन्ना पासवान, चंदन पासवान, उमेष पासवान, विनोद पासवान, चन्द्रदेव पासवान, इंदू पासवान, गोरेलाल पासवान, विजय पासवान, झुलन पासवान, शांति यादव, चुरामन यादव एवं शंकर साव कि धटना में संलिप्ता रहने के कारण इन लोगों को जेल भेज दिया गया.
राणा के अनुसार पुलिस घटना स्थल से गोली का चार खोखा एवं दो खून से लथपथ बास की फटृी बरामद की है. पूछताछ के लिए लाये 16 ग्रामीणों की घटना में संलिप्तता नहीं रहने के कारण सभी को छोड़ दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाध्यक्ष का जो पिस्टल लूटा गया था उसको पुलिस कोडवाडीह गांव के नुनुराम यादव के प्याज एवं धनिया लगे फसल वाले खेत से बरामद कर लिया गया है. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, अवर निरीक्षक आर पी राय, मुखया प्रतिनिधि केदार पासवान सहित पुलिस बल उपस्थित थे.