27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से कराह रहा शहर का िवद्यापीठ चौक

चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद लगता है वाहनों का जमावड़ा मार्ग से गुजरने वाले वाहनों व राहगीरों को होती है परेशानी लखीसराय : जिले का जीरोमाइल कहा जाने वाला विद्यापीठ चौक इन दिनों ऑटो चालकों के द्वारा अघोषित वाहन पड़ाव के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है़ ऑटो चालकों की मनमानी […]

चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद लगता है वाहनों का जमावड़ा

मार्ग से गुजरने वाले वाहनों व राहगीरों को होती है परेशानी
लखीसराय : जिले का जीरोमाइल कहा जाने वाला विद्यापीठ चौक इन दिनों ऑटो चालकों के द्वारा अघोषित वाहन पड़ाव के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है़ ऑटो चालकों की मनमानी इतनी बढ़ी रहती है कि ये बीच सड़क पर ही ऑटो खड़ी कर सवारियों का इंतजार करते हैं. विद्यापीठ चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों का भी भय इन वाहन चालकों पर नहीं होता है़
सवारियों की चाहत में एनएच 80 पर इन ऑटो चालकों के द्वारा आरे तिरछे ऑटो लगाने की वजह से आये दिन विद्यापीठ चौक पर जाम की स्थिति बनती रहती है़ जब कभी पदाधिकारियों का इस क्षेत्र से गुजरना होता है उस वक्त ट्रैफिक पुलिस हरकत में आती है और सड़क पर खड़े वाहनों को हटाती है़ इस क्षेत्र से प्रतिदिन गुजरने वाले लोगों का कहना है कि विद्यापीठ चौक तो लगता ही नहीं है कि एनएच 80 पर बना है, यह शहर की अन्य सड़कों की तरह ही लगता है़
यहां से गुजरने वाले वाहनों को हमेशा अपनी गति धीमी कर ही गुजरना पड़ता है़ अन्यथा वह कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है़ सबसे विकट स्थिति तब बन जाती है जब ऑटो चालकों द्वारा एनएच की प्रवाह किये बिना सवारियों के लिए अचानक ऑटो को बिना देखे मोड़ा जाता है़
इस दौरान इस दिशा से तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के लिए दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है़ रविवार को विद्यापीठ चौक के समीप एक क्लिनिक के पास बड़हिया की ओर से आ रही एक स्कॉरपियो वाहन लखीसराय की ओर आ रही थी़ इसी बीच विद्यापीठ चौक के क्लिनिक के पास एक ऑटो के अचानक मोड़ काटने से स्कॉरपियो चालक असंतुलित हो गया.
उस वक्त स्कॉर्पियो चालक ने वाहन का फुल ब्रेक लिया जिस कारण से स्कॉरर्पियो 90 डिग्री तक घूम गयी और स्कॉरपियो का पिछला हिस्सा ऑटो से टकरा गया़
हालांकि इस घटना में किसी भी पक्ष को कोई क्षति नहीं पहुंची, लेकिन अगर स्कॉरर्पियो का चालक यदि सचेत नहीं रहता तो निश्चित ही एक बड़ी घटना घट सकती थी़ इतना ही नहीं इन ऑटो चालकों की मनमानी की वजह से वहां आसपास के ठेला दुकानदार व वाहन पर साफ्टड्रिंक बेचने वाले भी बीच सड़क पर ही अपना दुकान लगाने का काम करते हैं और ट्रैफिक पुलिस मूक दर्शन बने रहते हैं.
कहते हैं यातायात प्रभारी
लखीसराय के यातायात प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया कि वे प्रतिदिन दो तीन बार स्वयं विद्यापीठ चौक पहुंच एनएच पर से वाहनों को हटाने का काम करते हैं, उन्होंने कहा कि उनके वहां से हटते ही फिर वहीं स्थिति बन जाती है़ वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें