लखीसराय : बीते सोमवार से प्रशासनिक पहल पर एक लावारिस नवजात बच्ची की सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में जारी इलाज के दौरान मंगलवार की पूर्वाह्न लगभग 9:30 बजे मौत हो गयी. हालांकि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार एवं जीएनएम प्रीति कुमारी मंडल ने नवजात बच्ची के उपचार का भरसक प्रयास किया गया. लेकिन 24 […]
लखीसराय : बीते सोमवार से प्रशासनिक पहल पर एक लावारिस नवजात बच्ची की सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में जारी इलाज के दौरान मंगलवार की पूर्वाह्न लगभग 9:30 बजे मौत हो गयी. हालांकि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार एवं जीएनएम प्रीति कुमारी मंडल ने नवजात बच्ची के उपचार का भरसक प्रयास किया गया.
लेकिन 24 घंटे के भीतर उस नवजात की मौत हो गयी. कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के निर्देश पर मृत बच्ची के शव के पोस्टमार्टम को लेकर न्यायालय एवं चाईल्ड हेल्प लाईन के लोगों से कानूनी प्रक्रिया पूरी की गयी. विदित हो कि नवजात बच्ची को सोमवार की अहले सुबह हलसी थाना क्षेत्र के सतसंडा पहाड़ी स्थित झाड़ी से थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने लावारिस अवस्था में बरामद किया गया था. पीएचसी हलसी के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने एसएनसीयू में भर्ती कराया. सोमवार की रात तक बच्ची ठीक थी.
बड़हिया में आज नहीं रहेगी बिजली: लखीसराय. जिले के बड़हिया नगर पंचायत में श्री कृष्ण चौक से जगदंबा स्थान तक 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार मे कवर लगाने को लेकर सुबह के 10:30 बजे से शाम के 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बड़हिया के सहायक अभियंता कैसर जमाल ने बताया कि बिजली सेवा इसी इलाके में बाधित रहेगी. अन्य क्षेत्रों में सेवा बहाल रहेगी.
पांच लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार : हलसी. मंगलवार को तेतरहट गांव में देर शाम पुलिस छापेमारी में पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि तेतरहट गांव में स्व इतवारी के चौधरी के पुत्र उपेंद्र चौधरी को पांच लीटर महुआ शराब, शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया.