30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा में प्री नाॅन इंटर लाॅकिंग का काम समाप्त

झाझा : 27 अगस्त से रूट रीले सिस्टम के कार्य का पहला पड़ाव प्री नाॅन इंटर लाॅकिंग का काम रविवार को समाप्त हो गया. सोमवार को लगभग 100 विभिन्न जगहों से आये स्टेशन मास्टर समेत 400 लोगों ने नाॅन इंटर लाॅकिंग का कार्य शुरू कर दिया है, जो आगामी आठ सितंबर तक चलेगा. रूट रीले […]

झाझा : 27 अगस्त से रूट रीले सिस्टम के कार्य का पहला पड़ाव प्री नाॅन इंटर लाॅकिंग का काम रविवार को समाप्त हो गया. सोमवार को लगभग 100 विभिन्न जगहों से आये स्टेशन मास्टर समेत 400 लोगों ने नाॅन इंटर लाॅकिंग का कार्य शुरू कर दिया है, जो आगामी आठ सितंबर तक चलेगा.

रूट रीले सिस्टम के तहत कुल 66 प्वाइंट कार्य करेंगे, जिसके सहारे अप व डाउन लाइन कि सभी रेल गाड़ियों का परिचालन किया जायेगा. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि अब अप रेल लाइन में छह रैक लिया जा सकेगा. इसमें चार गुड्स ट्रेन व दो यात्री ट्रेन, जबकि डाउन में पांच रैक लिया जा सकेगा. इसमें तीन गुड्स ट्रेन व दो यात्री ट्रेन रहेगी. बताया कि कुछ ट्रेन अप में झाझा तक आती है और यहीं से लौट जाती है

. इसके लिए अप प्लेटफार्म के लिए भी डाउन सिग्नल लगा दिया गया है, ताकि अप में जो ट्रेन आती है, वह आसानी से डाउन सिग्नल का संकेत लेकर परिचालन कर सके. बताया कि सभी लाइन में नये सिस्टम के तहत सिग्नल लाइट की व्यवस्था की गयी है. डाउन में प्लेटफार्म संख्या दो व अप में प्लेटफार्म संख्या चार के बाद के लूप लाइन में परिचालन होता रहा.

सुबह से शाम तक इन लाइन पर जो गड़िया चली उसकी स्पीड मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चली. सोमवार को हावड़ा-न्यू दिल्ली पूर्व एक्सप्रेस अप के लूप लाइन से चली. इस कारण यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. कार्य आसानी व तेजी से हो इसके लिए हाजीपुर जोन से लेकर दानापुर मंडल के कई अधिकारी झाझा में कैंप किये हैं.

ट्रेन से उतरते ही बीडीओ को आरपीएफ ने पकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें