पीरीबाजार : शिक्षा के अमर ज्योति जगाने का कार्य करने वाला शिक्षक का दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक समाज में ज्ञात ज्योति बिखरने वाला महापुरुष का नाम शिक्षक (गुरु जी) के रूप समाज में उत्तम स्थान तथा सर्वसम्मति माने जाते हैं. कुछ ऐसे ही शिक्षक दीपक की तरह अपने आप का जला कर समाज के छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान के रूप में देने वाले युग पुरुष जनार्दन मिश्रा जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा में शिक्षक पद पर रह कर अपने बाकी समय में छात्रों को प्रकाशित करने में लगा दिया.
गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी बचपन से शिक्षा के प्रति लगाव रख कर पढ़ाई की तथा समाज के बच्चों को एक रास्ता देने का काम किया. वहीं शिक्षक महेंद्र मिश्रा जिनका पढ़ाई का कार्यकाल समाप्त कर अपने जीवन का सपना सूर्यगढ़ा बाजार में जनता इंटर कॉलेज खोलने का सपना को कड़ी मेहनत व लगन के साथ कार्य कर अपना सपना बल्कि समाज का सपना को साकार किया जो कि आज भी संचालित हो रहा है. ऐसे युग पुरुष जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सूर्यगढ़ा प्रखंड के इतिहास में परिवर्तित कर नया दिशा देने का काम किया. गरीब व ब्रह्मण परिवार में जन्में अपने परिवार की हालत को नजरअंदाज कर समाज के नये पीढ़ी के लिए जो काम किया वह व्यक्ति को सदा सूर्यगढ़ा याद करते नहीं थम रहा है.