लखीसराय : रुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अशोक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि जिले के चानन थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव निवासी अर्जुन यादव उर्फ वाल्मीकि यादव का पुत्र कुख्यात उदय यादव को नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के मदनचक गांव से गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हत्या, डकैती, लूट, अपहरण जैसे जघन्य करीब आधा दर्जन से अधिक कांडों का फरारी व वांछित था.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी उदय नालंदा जिला के बिंद थाना अंतर्गत मदनचक गांव में रह रहा है. सूचना के बाद चानन थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. टीम ने 31 अगस्त की रात में बिंद थाना के सहयोग से इस सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. उन्होंने बताया कि अपराधी उदय लखीसराय जिला के अलावा सीमावर्ती जिला जमुई, शेखपुरा में भी सक्रिय था तथा यह एक संगठित गिरोह का मुखिया है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती थी.