लखीसराय : शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर जिले के सभी मुखिया व सरपंचों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसमें राज्य सरकार की ओर से चलाये गये ग्रामीण विकास के लिए ग्रामीण इलाकों को दो अक्तूबर 2019 तक खुले में शौचमुक्त बनाने के लक्ष्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.
जिलाधिकारी ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि खुले में शौच मुक्त बिहार बनाने के लिए वार्ड से लेकर जिलास्तर तक अलग-अलग कमेटी तैयार कर सड़क को नरक बनाने से रोकना सबों का परम दायित्व है. उन्होंने कहा कि वार्ड व पंचायत स्तर पर गठित कमेटी में मुखिया, वार्ड सदस्य, संकुल संघ, जीविका के प्रतिनिधि, पंचायत रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक, किसान सलाहकार, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका,
आशा कार्यकर्ता, एएनएम विकासमित्र, टोला सेवक, स्कूली बच्चे, शिक्षकगण, जागरूक नि:शक्तों की कमेटी गठित कर गांवों में स्वच्छता का अभियान चलाया जायेगा. इन कार्यों क लिए राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त संसाधन भी मुहैया करवाये गये हैं. बैठक में एएसपी अभियान रजनीश कुमार, डीपीआरओ मंजु प्रसाद समेत अक्सर ग्राम पंचायतों की मुखिया व सरपंच भी उपस्थित थे.