लखीसराय : केंद्र आइसीडीएस की राशि में लगातार कटौती कर रहा है़ उक्त बातें बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा ने शनिवार को जिला अतिथिगृह में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही़ उन्होंने कहा कि पहले इसमें केंद्र का 90 प्रतिशत तथा राज्य की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत होती थी लेकिन यह घटते-घटते 50-50 पर रह गयी है. सिर्फ मानदेय में 60 व 40 प्रतिशत है़
एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा सरकारी कर्मी घोषित किये जाने की मांग रखना उनका अधिकार है लेकिन इसे पूरा करने में केंद्र का भी सहयोग होना चाहिए़ उन्होंने कहा कि वर्तमान में 91 हजार आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है.
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र को सिर्फ लूट का अड्डा कहे जाने पर इसे नकारते हुए कहा कि इसी के दम पर उनका विभाग भी चल रहा है़ उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर शिकायतें मिल सकती है, लेकिन अधिसंख्य पर नहीं. उन्होंने कहा कि आज वे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन की बैठक में शामिल होने आयी है और बैठक में उठने वाली मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा़