जमुई: भाकपा माओवादी संगठन द्वारा घोषित बिहार बंद का जिला के नक्सल प्रभावित इलाकों में व्यापक असर देखा गया. इन क्षेत्रों में सड़कों पर वाहन का परिचालन नहीं दिखा जबकि बाजार की दुकानें पूर्णत: बंद रही. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार नगर एवं प्रखंड क्षेत्र की सभी दुकानें सुबह से ही बंद रहे. झाझा बाजार के शिव बाजार, सोनापट्टी चौक, दुर्गा मंदिर चौक, गांधी चौक, बस स्टैंड से वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. झाझा स्टेशन से रेलगाड़ी का परिचालन सामान्य दिनों की तरह चलती रही. वहीं सड़कों पर दोपहिया व चार पहिया वाहनों के नहीं चलने से रेलयात्रियों को कई किलोमीटर तक की पैदल यात्र करनी पड़ी. झाझा स्थित कई सरकारी बैंकों में भी ताले लटके रहे. जबकि प्रखंड कार्यालय खुली तो थी, लेकिन आम दिनों की तरह चहल-पहल नहीं थी. चकाई प्रतिनिधि के अनुसार, पुलिस मुठभेंड़ में मारे गये अपने साथी के प्रतिशोध में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा घोषित एक दिवसीय बंदी का चकाई प्रखंड में व्यापक असर देखा गया. बंदी को लेकर क्षेत्र के चकाई, सरौन, बासुकीटांड़, माधोपुर, विराजपुर बाजार में सभी दुकानें बंद रही. सड़कों पर भी गाड़ियों का परिचालन नहीं दिखा. जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आये यात्रियों को बस स्टैंड से मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा. बंद के कारण प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी सरकारी तथा गैरसरकारी संस्थानों मे भी ताले लटके रहे. हालांकि चकाई व चंद्रमंडीह थाना की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्ती रही. समाचार प्रेषण तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है. सिमुलतला प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा घोषित एक दिवसीय बंद का मिला-जुला असर दिखा. क्षेत्र के सभी सरकारी प्रतिष्ठनों में ताला लटका रहा. बाजार के छोटे -छोटे दुकान खुले रहे. जबकि सड़को पर वाहन का परिचालन अन्य दिनों के भांति कम रहा. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार-भाकपा माओवादी द्वारा 24 घंटे बंद की घोषणा का प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया. क्षेत्र के कुरवाटांड़, बादलडीह, चननवर, गरही, बजराही, दरिमा, भीमाईन आदि क्षेत्रों में व्यापक असर दिखा. सड़कों पर वीरनगी छायी रही वहीं इन क्षेत्रों में पड़ने वाले सरकारी संस्थान, स्कूल आदि भी बंद देखे गये. लक्ष्मीपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में नक्सली बंदी का मिला-जुला असर देखा गया. सड़क पर अन्य दिनों की अपेक्षा वाहनों का परिचालन कम दिखा. जबकि बाजार की दुकानें भी अन्य दिनों के तरह नहीं खुले.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंद रहा झाझा
जमुई: भाकपा माओवादी संगठन द्वारा घोषित बिहार बंद का जिला के नक्सल प्रभावित इलाकों में व्यापक असर देखा गया. इन क्षेत्रों में सड़कों पर वाहन का परिचालन नहीं दिखा जबकि बाजार की दुकानें पूर्णत: बंद रही. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार नगर एवं प्रखंड क्षेत्र की सभी दुकानें सुबह से ही बंद रहे. झाझा बाजार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement