बाइपास निर्माण बाधित . जमीन का मुआवजा अदायगी मामला हाइकोर्ट में
Advertisement
अतिक्रमण व जाम से निजात नहीं
बाइपास निर्माण बाधित . जमीन का मुआवजा अदायगी मामला हाइकोर्ट में बड़हिया बाजार में श्रीकृष्ण चौक 90 डिग्री कोण मोड़ रहने के कारण सुबह शाम बड़हिया बाजार में जाम लगा रहता है. परिणाम स्वरूप इस पथ से भागलपुर, पटना, बेगूसराय सहित अन्य जगह जाने वाले वाहनों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है. लखीसराय : […]
बड़हिया बाजार में श्रीकृष्ण चौक 90 डिग्री कोण मोड़ रहने के कारण सुबह शाम बड़हिया बाजार में जाम लगा रहता है. परिणाम स्वरूप इस पथ से भागलपुर, पटना, बेगूसराय सहित अन्य जगह जाने वाले वाहनों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है.
लखीसराय : बड़हिया बाजार में एनएच 80 पथ का बाइपास का निर्माण नहीं होने से प्रतिदिन वाहनों का जाम, सड़क दुर्घटना, वाहन पलटना आम बात हो गयी है. जिससे सड़क यात्रियों, वाहन चालकों व आम नागरिकों को परेशानी का सबब बना हुआ है. हाथीदाह से भागलपुर तक एनएचएआइ द्वारा चड्डा एंड चड्डा कंपनी के माध्यम से टू लेन का निर्माण कर ली गयी है परंतु जिले के तहदिया से रामपुर डूमरा गांव तक लगभग सात किलोमीटर तक टू लेन का निर्माण नहीं हो पाया है.
जिसके परिणामस्वरूप बड़हिया बाजार सहित तहदिया से रामपुर डूमरा तक प्रतिदिन वाहनों का जाम लगी रहती है. बड़हिया बाजार में श्रीकृष्ण चौक 90 डिग्री कोण मोड़ रहने के कारण सुबह शाम बड़हिया बाजार जाम से कराहते रहता है, जिसके परिणाम स्वरूप इस पथ से इस पथ से भागलपुर, पटना, बेगूसराय सहित अन्य जगह जाने वाले वाहनों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है. सावन माह में तो आगामी 21 जुलाई शुरू हो जायेगा, जिस कारण इस मार्ग पर देवघर जाने वाले वाहनों की संख्या काफी तादाद में बढ़ जाती है, जिससे उनको हमेशा जाम से गुजरना पड़ेगा.
इस सड़क पर रोज होता है हादसा
एनएचएआइ ने तहदिया से जलालपुर लगभग 06 किलोमीटर तक की दूरी का सर्वे किया, साथ ही समाचार पत्रों में भारत सरकार द्वारा इसका गजट भी किया गया, परंतु जिन लोगों का जमीन बाइपास में जा रहा है, उन लोगों को बाइपास निर्माण कंपनी द्वारा उचित मुआवजा नहीं दिये जाने के कारण भू-स्वामी इसके खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर रखी है. उच्च न्यायालय के एक साल भर बाद भू-स्वामियों द्वारा दायर की गयी याचिका
खारिज कर दिया. बड़हिया निवासी संजय कुमार, रत्नेश्वर कुमार, मुलतानी कुमार, सोनू कुमार आदि ने बताया कि तहदिया से रामपुर डूमरा तक बाइपास निर्माण नहीं होने से प्रत्येक दिन कुछ न कुछ वाहन से सड़क दुर्घटना, वाहन पलट जाना व जाम इसकी दिनचर्या बन गयी है. जब उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज कर दिया तो इन समस्याओं से निजात के लिए शीघ्र ही एनएचएआइ को बाइपास पथ का निर्माण प्रारंभ कर देनी चाहिए जिससे आने वाले दिनों में इन समस्याओं से लोगों को निजात मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement