27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से दो लोगों की मौत

मातम . दो अलग-अलग जगहों पर हादसा, दो लड़की को डूबने से बचाया गांव की एक लड़की की शादी में मंगरौरा बीध को लेकर गांव की महिलाएं महिसोना गांव के पास किऊल नदी में गयी थी. इन्हीं महिलाओं के साथ अंशु भी अपनी सहेलियों के साथ गयी थी. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ. लखीसराय […]

मातम . दो अलग-अलग जगहों पर हादसा, दो लड़की को डूबने से बचाया

गांव की एक लड़की की शादी में मंगरौरा बीध को लेकर गांव की महिलाएं महिसोना गांव के पास किऊल नदी में गयी थी. इन्हीं महिलाओं के साथ अंशु भी अपनी सहेलियों के साथ गयी थी. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ.
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के महिसोना गांव के पास किऊल नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी़ मृतका महिसोना गांव के शिवनगर टोला निवासी निवासी सुखो मंडल की बेटी अंशु कुमारी बतायी गयी़ घटना के संबंध में बताया गया कि महिसोना पंचायत के शिवनगर टोला में रविवार को नागो राम की भांजी की शादी थी़ जिसके लिए मंगरौरा बीध करने को लेकर गांव की महिलाएं महिसोना गांव के पास किऊल नदी के घाट पर पहुंची थी़
जिनके साथ किशोरी व उसकी अन्य सहेलियां भी गयी हुई थी़ महिलाओं के नदी घाट पर पहुंचते ही गांव की अन्य लड़कियों के साथ अंशु भी नदी में नहाने लगी़ इसी क्रम में गांव के ही शंकर राम की बेटी निभा, बलराम कुमार की पत्नी राधा कुमारी व अंशु कुमारी नदी में डूबने लगी. लड़कियों को डूबते देख पास खड़े लोगों ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर निभा व राधा को तो बचा लिया लेकिन अंशु को नहीं बचा सके और वह नदी के गर्भ में समा गयी़ डूबने से बची दोनों लड़कियों की खराब हालत को देखते हुए दोनों का स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज कराया गया.
वहीं दूसरी ओर घटना के लगभग दो घंटे बीतने के बाद गोताखोरों की मदद से अंशु के शव को बाहर निकाला जा सका़ वहीं घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस गांव के मुखिया प्रवीण भारती, जदयू नेता राकेश कुमार गुड्डू सहित कई अन्य लोग भी घटनास्थल पहुंच मृतका के परिजनों को सांत्वना देने का काम किया़ इधर अंशु को अपने सामने नदी में समाते देख उसकी मां टुन्नी देवी का तो रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था़
गांव की महिलाएं उन्हें चुप कराने तथा सांत्वना देने का काम कर रही थी़ मृतका अंशु तीन बहन व दो भाईयों में दूसरे नंबर पर थी. इधर घटना के बाद सदर अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि आपदा विभाग से मृतक के परिजनों को राशि दिये जाने के लिए वे डीएम को पत्र लिखेंगे़ वहीं उन्होंने बताया कि इसके अलावे अन्य राशि बीडीओ के द्वारा दिया जाना है़ हालांकि बीडीओ अभी बाहर हैं उनके लौटने पर वह राशि दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें