सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के जकड़पुरा पंचायत अंतर्गत जगदीशपुर बाबाधाम में बकाया मजदूरी मांगने पर दबंग किस्म के लोगों ने मजदूर को पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर नीरपुर निवासी स्व डोली महतो के पुत्र बालो महतो ने सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के मुताबिक सोमवार को जब पीड़ित बकाया मजदूरी मांगने जगदीशपुर बाबाधाम स्थित अरविंद महतो के घर गया तो अरविंद महतो का पुत्र राजेश कुमार ने कहा कि उनका किसी प्रकार का पैसा बकाया नहीं है और मजदूर बालो महतो को घंटों घसीट कर मारता रहा.
बालो महतो ने आरोप लगाया है कि पहले भी उसके साथ चंदन कुमार व अमित कुमार द्वारा मारपीट किया जाता था. पीड़ित के मुताबिक 25 वर्षों से उससे बंधुआ मजदूर की तरह काम लिया जाता है. मालिक जो कुछ भी पारिश्रमिक के तौर पर देते थे उसे वह प्रसाद समझ कर रख लेता था. वर्षों से बंधुआ मजदूर के तौर पर उसका शोषण होता रहा है. लेकिन परिवार बड़ा होने की वजह से अब भरण-पोषण नहीं हो पाता है.
मजदूरी मांगने पर उसे पीटा जाता है. इधर आरोपी पक्ष के मुताबिक लगाया गया आरोप निराधार और स्थानीय राजनीति से प्रेरित है. वहीं सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है.