19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों को मिलेगी बेहतर सुविधा : डीएम

श्रावणी मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा तारापुर/असरगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों व विभागीय अभियंताओं के साथ कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. मुंगेर जिले में पड़ने वाले 26 किलोमीटर कांवरिया पथ में श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों को बेहतर […]

श्रावणी मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

तारापुर/असरगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों व विभागीय अभियंताओं के साथ कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. मुंगेर जिले में पड़ने वाले 26 किलोमीटर कांवरिया पथ में श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. कांवरिया पथ में पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बेहतर इंतजाम के निर्देश दिये गये. उनके साथ अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ एवं खड़गपुर के एसडीओ शैलेंद्र भारती मुख्य रूप से मौजूद थे.
जिलाधिकारी कमराय से कुमरसार तक के कच्ची कांवरिया पथ का जायजा लिये. वे जगह-जगह रुक कर चापाकल, शौचालय, धर्मशाला के साथ-साथ बिजली, सड़क की वर्तमान स्थिति से रू-ब-रू हुए और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. पीएचईडी बिभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे वे शौचालय एवं स्नानागार की संख्या में वृद्धि करने का प्रस्ताव दें. जिसे मंजूरी दिलवा दी जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि 50 लाख की राशि श्रावणी मेला के लिए आवंटन हुआ है. कांवरिया पथ के गड्ढों में पहले मोरंग भरकर लेवल कर ऊपर से बालू डालने का निर्देश दिये.
कमरॉय कच्ची कॉवरिया पथ पर बनाए गए मुख्य द्वार एवं उसी के समीप सूचना केन्द्र स्थल का भी निरीक्षण किया गया. उन्होंने सभी विभाग को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. वे यात्री के ठहराव, पुलिस एवं अन्य सरकारी कर्मियों के ठहराव तथा स्वास्थ्य शिविर के संभावित स्थलों का भी मुआयना किये. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर प्रत्येक सप्ताह श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को कांवरिया पथ का नियमित निरीक्षण करने तथा पथ को अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने के निर्देश दिये गये. मौके पर डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, एसडीपीओ टीएन विश्वास मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें