परेशानी . टिकट काउंटर पर लगती है लंबी लाइन, खुलता है मात्र एक काउंटर
Advertisement
ट्रेन की सीटी के साथ बढ़ती है बेचैनी
परेशानी . टिकट काउंटर पर लगती है लंबी लाइन, खुलता है मात्र एक काउंटर किऊल जंकशन पर मात्र एक टिकट काउंटर खुलने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. कई लोग टिकट नहीं ले पाते व बेटिकट ट्रेन पर सवार हो जुर्माना भरने को मजबूर होते हैं. वहीं दूसरी ओर स्टेशन प्रबंधक कर्मचारियों की कमी […]
किऊल जंकशन पर मात्र एक टिकट काउंटर खुलने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. कई लोग टिकट नहीं ले पाते व बेटिकट ट्रेन पर सवार हो जुर्माना भरने को मजबूर होते हैं. वहीं दूसरी ओर स्टेशन प्रबंधक कर्मचारियों की कमी का रोना रोते हैं. दानापुर मंडल भी किऊल जंकशन की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है.
लखीसराय : किऊल जंकशन पर टिकट काउंटर तो कहने के लिए तीन मौजूद हैं, लेकिन यहां लगातार सिर्फ एक काउंटर खुलने से खासकर सुबह में यात्रियों को काफी परेशानी होती है़ इस दिशा में न तो रेल मंडल दानापुर के ही पदाधिकारी ध्यान देते हैं और न ही पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के ही अधिकारी़ काउंटर की कमी के वजह से आये दिन यहां यात्रियों व बुकिंग कलर्क के बीच नोंक-झोंक होती रहती है़
जब भी कोई पदाधिकारी किऊल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचते हैं तो यात्रियों की शिकायत पर स्टेशन प्रबंधक को सभी काउंटर खोलने का निर्देश तो दे देते हैं लेकिन काउंटर खोलने के लिए कर्मचारियों की संख्या में कभी भी बढ़ोतरी नहीं की जाती़ वर्तमान समय में सिर्फ चार कर्मचारियों के भरोसे 24 घंटे काउंटर खुला रखना उनके लिए एक चुनौती से कम नहीं है़ शनिवार को भी सुबह में एक काउंटर खुले रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़
इस दौरान यात्रियों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि रेलवे तो बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने में पीछे नहीं रहता है, लेकिन यात्रियों को सुविधा पूर्वक टिकट कैसे मिले इसकी सही से व्यवस्था नहीं कर रहा है़
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
किऊल जंकशन के प्रबंधक जेवियर इक्का ने कहा कि उनके पास बुकिंग काउंटर में कर्मचारियों की काफी कमी है, फिर भी वे जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कांउटर खोलने की व्यवस्था करते हैं. कर्मचारी नहीं रहने पर ही एक काउंटर खोला जाता है़
…लगता है ट्रेन छूट जायेगी
शनिवार को टिकट के इंतजार में लंबी लाइन में खड़े बरबीघा निवासी अरुण कुमार ने बताया कि वे पिछले आधे घंटे से लाइन में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि एक तो लाइन लंबी है, उस पर से टिकट काटने में भी विलंब किया जाता है और अगर बिना टिकट लिये ट्रेन पर चढ़ जायेगें तो रेलवे सीधे जुर्माना वसूलेगी. वहीं हलसी थाना क्षेत्र के नोमा गांव निवासी पंकज कुमार ने कहा कि उन्हें दिल्ली जाना है तथा उनकी गाड़ी भी आनेवाली है,
लेकिन लाइन के लंबी होने की वजह से टिकट मिलना मुश्किल लग रहा है़ मुंगेर जिला के पाटम निवासी शैलेश कुमार ने कहा कि उन्हें पटना जाना है लेकिन लंबी कतार की वजह से लगता है उनकी गाड़ी छूट सकती है़ उन्होंने कहा कि रेलवे को खासकर सुबह में अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने की व्यवस्था करनी चाहिए़ भागलपुर निवासी प्रदीप कुमार ने कहा कि किऊल जंकशन पर सभी दिशाओं से यात्री आते हैं और अपने गंतव्य स्थानों के लिए गाड़ी पकड़ते हैं. ऐसे में यहां काउंटर ज्यादा रहनी ही चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement